नई दिल्लीः आसुस ने अपना नया कैमरा स्मार्टफोन जेनफोन लाइव (ZB501KL) लॉन्च कर दिया है. ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो लाइव ब्यूटिफिकेशन तकनीक के साथ आता है. जेनफोन लाइव की कीमत 9,999 रुपये है और ये ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो तस्वीर खींचते हुए ही लाइव ब्यूटिफिकेशन एप का इस्तेमाल करता है और तस्वीर क्लिक के दौरान ही चेहरे के दाग-धब्बे को सही किया जा सकता है. इसमें BeautyLive एप दी गई है.


जेनफोन लाइव में डुअल सिम स्लॉट दिया गया है. एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर चलता है. जेनफोन लाइव में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. 2.5D कर्व्ड ग्लास है दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वार्ड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया गया साथ ही 2 जीबी की रैम दी गई है.


ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे ऑप्शन दिया गया है.