नई दिल्ली: ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता एसुस ने गुरुवार को जेनफोन मैक्स सीरीज के डिवाइसेज के लिए एक नया एप लॉन्च करने का ऐलान किया है. जो स्मार्टफोन बैटरी की क्षमता को बढ़ाएगा. 'पॉवर मास्टर' नाम का यह एप इसके अलावा चार्जिग का इंटेलीजेंट तरीका मुहैया कराएगा. और एप जो गैर-जरुरी पावर की खपत करते हैं उन्हें भी कम करेगा. यूजर को बेहतर बैटरी प्रदर्शन मुहैया कराएगा.

एसुस इंडिया के जोनल हेड (दक्षिण एशिया) और कंट्री हेड पीटर चांग ने एक बयान में कहा, "'पॉवर मास्टर' एप के यूजर्स ना सिर्फ बैटरी लाइफ बढ़ा पाएंगे, बल्कि इसके साथ प्रदान की जा रही तकनीकों से स्मार्टफोन की पावर बढ़ाएगा.''