Apple का बजट फोन iPhone XR भारत में अभी तक सबसे ज्यादा बिकने वाले Apple के आईफोन्स में से एक है. ये फोन कंपनी ने दो साल पहले लॉन्च किया था. इसके अलावा कंपनी ने पिछले साल फॉक्सकॉन के चेन्नई प्लांट की मदद से भारत में इस आईफोन का उत्पादन भी शुरू किया था, लेकिन अब कुछ दिनों तक iPhone XR का उत्पादन टल सकता है.


बता दें कि फॉक्सकॉन पिछले साल अक्टूबर से भारत में iPhones का उत्पादन कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में iPhone 11 का भी निर्माण किया जा रहा है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Apple iPhone XR भारत का सबसे लोकप्रिय iPhone रहा है.


एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन कमिश्नर जी प्रकाश का कहना है, '' चूंकि यह एक चिकित्सा आपातकाल है, इसलिए हम इन कड़े उपायों को अमल में लाए हैं.''


रिपोर्ट का कहना है कि भारत में Apple के iPhone XR पर कीमतों में कटौती के कारण भारत में इसकी सबसे ज्यादा ब्रिकी होती है. वैश्विक विश्लेषण फर्म की एक अलग रिपोर्ट के अनुसार आईफोन XR 2019 की तीसरी तिमाही में टॉप-सेलिंग स्मार्टफोन में से एक था.


बता दें कि कल ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके अलावा धारा 144 भी लागू कर दी गई है. यह कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Xiaomi Redmi K30 Pro 5G हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगा 64MP कैमरा


अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए WhatsApp ला रहा है वेरीफाई फीचर