Beats ने लॉन्च किया अपना पहला ट्रूली वायरलेस इयरबड्स पॉवरबीट्स, वायरलेस में है एपल का H1 चिप
ऑडियो भी काफी अपडेटेड है यानी की एयरपॉड्स 2 की तरह आपको ऑडियो मिलता है. सीधे शब्दों में ये बड्स जिम के लिए बनाए गए हैं. पॉवरबीट्स प्रो वायरलेस इयरबड्स में एक जैसा ही पॉवरफुल H1 चिप लगा जिसका इस्तेमाल नए एयरपॉड 2 में किया गया है.
![Beats ने लॉन्च किया अपना पहला ट्रूली वायरलेस इयरबड्स पॉवरबीट्स, वायरलेस में है एपल का H1 चिप Beats Powerbeats Pro are truly wireless earbuds with Apple’s H1 chip, always-on Siri Beats ने लॉन्च किया अपना पहला ट्रूली वायरलेस इयरबड्स पॉवरबीट्स, वायरलेस में है एपल का H1 चिप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/04140735/BEATS.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एपल अधिकृत बीट्स ने अपना पहला ट्रूली वायरलेस इयरबड्स लॉन्च कर दिया है. इसका नाम पॉवरबीट्स प्रो है. ये इयरबड्स पॉवरबीट्स 3 वायरलेस इयरफोन का अगला वर्जन है. बड्स का डिजाइन काफी नया जो आपके कानों में अच्छे से एडजस्ट हो जाता है. वहीं ऑडियो भी काफी अपडेटेड है यानी की एयरपॉड्स 2 की तरह आपको ऑडियो मिलता है. सीधे शब्दों में ये बड्स जिम के लिए बनाए गए हैं.
एयरपॉड की तरह पॉवरबीट्स प्रो भी केबल फ्री है यानी की इसमें कोई लेफ्ट या राइट बड्स की दिक्कत नहीं है. बड्स पसीना और वॉटर प्रूफ है और ये किसी भी छोटो से चार्जिंग केस में फिट हो सकता है.
पॉवरबीट्स प्रो वायरलेस इयरबड्स में एक जैसा ही पॉवरफुल H1 चिप लगा है जिसका इस्तेमाल नए एयरपॉड 2 में किया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि ये ' हे सिरी' को सपोर्ट करता है. बीट्स का कहना है कि इसकी बैटरी लाइफ 9 घंटों का बैकअप देती है. तो वहीं चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे का प्लेबैक . केस चार्जेस एपल के लाइटनिंग केबल का इस्तेमाल करता है. बड्स में फास्ट चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)