नई दिल्ली: अमेरिकी मोबाइल एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी बेल्किन ने आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X के लिए लेटेस्ट क्विव और वायरलेस चार्जिंग तकनीक वाला 'बूस्ट अप' चार्जिग पैड लॉन्च किया है. इस वायरलेस चार्जर की कीमत 6,999 रुपये है. यह एमेजन और एपल रिटेलर्स के पास 30 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


बेल्किन के अधिकारी स्टीव मेलोनी ने कहा, "आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X के लिए 'बूस्ट अप' चार्जिग पैड के साथ हम यूजर्स के लिए सबसे अच्छा केबल-फ्री और सुविधाजनक चार्जिंग सॉल्यूशन दे रहा हैं. यह डिवाइस उपकरणों को 7.5 वॉट के स्तर तक चार्ज करने में सक्षम है.


आपको बता दें कि एपल ने म अपने लेटेस्ट आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोनx में आईफोन ने पहली बार ग्लास बॉडी का इस्तेमाल किया है जो इसे वायरलेस चार्जिंग कंपेटिबल बनाते हैं. इससे पहले आईफोन 7 सीरीज तक के फोन को एपल मेटल बॉडी वाला बनाती थी जो वायरलेस तकनीक से चार्ज नहीं हो सकते.