इस साल देश में कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए. हर बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन पेश किये गए. यहां हम आपको तीन ऐसे दमदार स्मार्टफोन बारे में बता रहे हैं जो 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में आते हैं. आइये जानते हैं...


Realme 3


बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Realme लगातार बढ़िया मॉडल लांच कर रही है. इस सेगमेंट में Realme 3 काफी अच्छा स्मार्ट फोन माना जा रहा है. इस फोन में 3 जीबी/4 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी की स्टोरेज मिलती है. इसकी कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो पी70 प्रोसेसर मिलता है.


फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है, वहीं फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ2.0 है.इसमें आपको फेस अनलॉक भी मिलेगा फोन में 4230mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलरओएस 6.0 मिलेगा. इसके अलावा इस फोन में 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा.


Samsung Galaxy M10S


बजट सेगमेंट में Samsung ने हाल ही में नया Galaxy M10S भारत में उतारा है. इसमें 6.4 इंच की HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले लगा है. इसमें ऑक्टाकोर एक्सिनॉज  7884B प्रोसेसर मिलेगा. यह फोन 3 जीबी रैम और  32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा. स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. सैमसंग गैलेक्सी M10S में 13.0 MP + 5.0 MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा है.


वहीं, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा. इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा, सैमसंग गैलेक्सी M10S  की कीमत की बात करें तो 3GB+32GBM वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है.


Vivo Y91


Vivo का Y91 स्मार्टफोन अपने प्रीमियम लुक्स की वजह से काफी पॉपुलर स्मार्ट फोन है. इसकी कीमत 8,490 रुपये है. इसमें 6.22 इंच की फुल व्यू एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है जोकि बहुत कम बेजल के साथ है. साथ ही यह काफी अच्छा नजर आता है. परफॉरमेंस के लिए Y91में मीडियाटेक का हीलियो पी22 प्रोसेसर लगा है, जबकि ग्राफिक्स के लिए GE8320 GPU दिया है, 3  जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.


फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एककैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा लगा है. फोन में 4030 mAh की बैटरी लगी है. इसके अलावा इसमें डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है.