नई दिल्ली: इन दिनों बाजार में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के स्मार्ट टीवी का बोलबाला है, जिसमें 55 इंच के स्मार्ट टीवी की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ रही है क्योंकि साइज और कीमत के आधार पर ये आसानी से घर और जेब में फिट हो जाते हैं. अगर आप भी एक 55 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं जो 40 हजार रुपये के बजट में आते हैं-


Mi LED TV 4X PRO 55


कीमत: 39,999 रुपये


शाओमी का नया 4X PRO 55 एक अच्छा बिग साइज स्मार्ट टीवी है, इसका 55 इंच का डिस्प्ले बढ़िया है, और यह 4K+HDR डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 20W के दो स्पीकर्स लगे हैं. इसके साथ ब्लूटूथ रिमोट voice कंट्रोल जैसा फीचर मिलता है जिससे आप voice से इस टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा है जोकि 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. डिस्प्ले की क्वालिटी अच्छी है लेकिन इसका साउंड औसत है. टीवी का डिजाइन अच्छा है और यह प्रीमियम नजर आता है. लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लगी जीहां शाओमी का यह स्मार्ट टीवी 39,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.


Thomson 55 OATH 0999


कीमत: 38,999 रुपये


Thomson ने हाल ही में अपना 55 इंच का Ultra HD (4K) स्मार्ट एंड्राइड टीवी बाजार में उतारा है. इस स्मार्ट टीवी में IPS पैनल लगा है जोकि काफी अच्छा माना जाता है. इस स्मार्ट टीवी की खासियत इसमें नीचे की तरफ लगा साउंडबार है. इसमें 30W के डॉल्बी Surround साउंड स्पीकर्स लगे हैं जिनसे काफी बढ़िया साउंड मिलता है. इसके साथ एक स्मार्ट रिमोट भी मिलता है जिस पर गूगल अस्सिस्टेंट और नेटफ्लिक्स के बटन दिए हैं यानी आप डायरेक्ट इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर, A53 CPU, MaliT860 GPU लगा है जो 2.5 जीबी रैम के साथ है. इसके अलावा इसमें 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, हेडफोन जैक, HDMI जैसे फीचर्स हैं. यह 8 विडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. Thomson के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 38,999 रुपये है.


TRAI बदलने वाला है नियम, इन 6 दिन नंबर नहीं कर सकेंगे पोर्ट, जानिए क्या होंगे नए रूल


VU Premium Android 55 Ultra HD


कीमत: 36,999 रुपये


VU कंपनी अपने लग्जरी स्मार्ट LED टीवी के लिए जानी जाती है. अगर आप 55 इंच में VU ब्रांड में ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो कंपनी का प्रीमियम एंड्राइड 55 इंच अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट एंड्राइड टीवी आपकी पंसद बन सकता है. इस बिग साइज स्मार्ट टीवी में A+ ग्रेड वाला पैनल लगा है. इसका डिस्प्ले और साउंड दोनों अच्छे है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसमें 24W के स्पीकर्स दिए गये हैं. इसमें क्रिकेट मोड भी दिया है यानी जब आप कोई क्रिकेट मैच इस पर देखोगे तो कलर और साउंड वैसा मिलेगा जैसा स्टेडियम में होता है. इसके अलावा इसमें 3XHDMI और 2USB पोर्ट्स दिए हैं.परफॉरमेंस के लिए इसमें हाई-एंड क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा है.आप इसे फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं जहां इसकी कीमत 36,999 रुपये रखी है.


Kodak 55UHDXSMART


कीमत: 32,999 रुपये


kodak कंपनी अपने किफायती स्मार्ट LED टीवी के लिए जानई जाती है. 55 इंच के सेगमेंट में कंपनी के पास 55UHDXSMART मॉडल मौजूद है. इसमें A+ ग्रेड वाला पैनल लगा है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 20W के दो स्पीकर्स आपको मिलते हैं जिनका साउंड औसत है. इसमें HDMI के लिए 3 पोर्ट और USB के लिए 2 पोर्ट दिए हैं इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है. परफॉरमेंस के लिए इसमें cortex A53 का प्रोसेसर लगा है जोकि Mali T 720 ग्राफिक्स प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है. kodak का यह टीवी 32,999 रुपये का है.