नई दिल्ली: आजकल लोग बिग स्क्रीन टीवी की तरफ शिफ्ट होते जा रहे हैं, 40 इंच के बाद 43 इंच और अब 55 और 65 इंच के स्मार्ट टीवी का चलन में हैं क्योंकि कम बजट में बड़ी स्क्रीन वाला टीवी आपको मिल जाता है. इन सबके बीच 55 इंच के साइज़ वाले स्मार्ट टीवी की डिमांड इस समय काफी ज्यादा है, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आये हैं.
Telefunken 55 4K Ultra HD Smart LED TV
इस स्मार्ट टीवी की कीमत 28,999 रुपये है और यह अमेज़न पर उपलब्ध है. इसमें काफी पतले बैजेल हैं, यह 4K ultra HD स्मार्ट टीवी है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hertzहै. इस टीवी में 5 दौंड मोड्स दिए हैं और 20 W का साउंड इसमें मिलता है. कंपनी के मुताबिक इसमें surround साउंड मिलता है. इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल मैमोरी की सुविधा मिलती है. कंपनी ने इसमें ड्यूल कोर प्रोसेसर कोशामिल किया है. कंपनी इस टीवी पर एक साल की वारंटी दे रही है. यह एक अच्छा स्मार्ट टीवी आपके लिए साबित हो सकता है.
Thomson 55 OATH 0999 Smart TV
55 इंच के साइज़ में Thomson का Ultra HD (4K) स्मार्ट एंड्राइड टीवी काफी पॉपुलर है. इसमें IPS पैनल लगा है. इस स्मार्ट टीवी की खासियत इसमें नीचे की तरफ लगा साउंडबार है. इसमें 30W के डॉल्बी Surround साउंड स्पीकर्स लगे हैं जिनसे काफी बढ़िया साउंड मिलता है. इसके साथ एक स्मार्ट रिमोट भी मिलता है जिस पर गूगल अस्सिस्टेंट और नेटफ्लिक्स के बटन दिए हैं यानी आप डायरेक्ट इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर, A53 CPU, MaliT860 GPU लगा है जो 2.5 जीबी रैम के साथ है. इसके अलावा इसमें 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, हेडफोन जैक, HDMI जैसे फीचर्स हैं. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इस स्मार्ट टीवी की कीमत 32,999 रुपये है.
Kodak 55UHDX SMART TV
kodak अपने किफायती स्मार्ट LED टीवी के लिए जाना जाता है. 55 इंच के सेगमेंट में कंपनी का 55UHDXSMART मॉडल मौजूद है. इसमें A+ ग्रेड वाला पैनल लगा है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 20W के दो स्पीकर्स आपको मिलते हैं. इसमें HDMI के लिए 3 पोर्ट और USB के लिए 2 पोर्ट दिए हैं इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है. परफॉरमेंस के लिए इसमें cortex A53 का प्रोसेसर लगा है जोकि Mali T-720 ग्राफिक्स प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है. इस टीवी की कीमत 39,999 रुपये है.
VU Android 55 Ultra HD TV
VU कंपनी अपने लग्जरी स्मार्ट LED टीवी के लिए जानी जाती है. अगर आप 55 इंच में VU ब्रांड में ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो कंपनी का प्रीमियम एंड्राइड 55 इंच अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट एंड्राइड टीवी आपकी पंसद बन सकता है. इस बिग साइज स्मार्ट टीवी में A+ ग्रेड वाला पैनल लगा है. इसका डिस्प्ले और साउंड दोनों अच्छे है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसमें 24W के स्पीकर्स दिए गये हैं. इसके अलावा इसमें 3XHDMI और 2USB पोर्ट्स दिए हैं.परफॉरमेंस के लिए इसमें हाई-एंड क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा है. यह टीवी 40,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
Mi LED TV 4X PRO 55
शाओमी का नया 4X PRO 55 एक अच्छा बिग साइज स्मार्ट टीवी है, इसका 55 इंच का डिस्प्ले बढ़िया है, और यह 4K+HDR डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 20W के दो स्पीकर्स लगे हैं. इसके साथ ब्लूटूथ रिमोट voice कंट्रोल जैसा फीचर मिलता है जिससे आप voice से इस टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा है जोकि 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. डिस्प्ले की क्वालिटी अच्छी है लेकिन इसका साउंड औसत है. टीवी का डिजाइन अच्छा है. लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लगी. शाओमी का यह स्मार्ट टीवी 39,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
Nokia 55 4K smart TV
नोकिया का यह नया 55 इंच का स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ऐंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. खास बात यह है कि इसमें गूगल प्ले स्टोर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसमें अपनी पसंद की ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें PureX क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2.25 जीबी रैम मिलती है. इसमें इंटेलिजेंट डिमिंग टेक्नॉलजी, डॉल्बी विजन और HDR 10 जैसे खास फीचर्स गये हैं. इस टीवी में लगा 55 इंच का Ultra HD डिस्प्ले लगा है जिसका रेजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है. इस स्मार्ट टीवी में यूजर्स को Netflix और YouTube के लिए गूगल वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस टीवी की कीमत 41,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें