Cheapest Air Purifier : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है है. हवा इतनी जहरीली हो गई है कि सुप्रीम कोर्ट को लॉकडाउन जैसे विकल्प के लिए कहना पड़ा. अलग-अलग राज्य की सरकारें प्रदूषण से निपटने के लिए तमाम इंतजाम और दावे कर रहीं हैं, लेकिन इससे राहत मिलती नहीं दिख रही. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) लगातार खराब हो रहा है. लोगों का घर में भी सांस लेना मुश्किल हो रहा है. यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे एयर प्यूरीफायर्स के बारे में जो 10 हजार रुपये से कम में आते हैं और खराब हवा से लड़ने में आपकी काफी मदद करेंगे.
1. Honeywell Air Touch V2 Air Purifier
यह एयर प्यूरिफायर हवा से वायरस, बैक्टीरिया, जहरीली गैस आदि को हटाकर हवा को साफ बनाता है. इसकी कीमत करीब साढ़े 8 हजार रुपये है. इसमें 5 एयर चेंज प्रति घंटे के साथ एडवांस्ड फिल्ट्रेशन सिस्टम मिलता है. यही नहीं ये 387.5 स्क्वॉयर फीट तक का एरिया कवर कर सकता है.
2. Philips Air Purifier AC0817/2
फिलिप्स का ये प्यूरिफायर इंटेलिजेंट ऑटो प्युरिफिकेशन मोड के साथ आता है. यह नेचुरल हवा में जरा सा भी बदलाव नजर आने पर काम करने लगता है. यह जहरीली हवा से 99.5 प्रतिशत पॉलन, डस्ट माइट्स और छोटे से छोटे 0.003 माइक्रॉन को भी साफ कर देता है. इसकी कीमत करीब 8 हजार रुपये के बीच में है.
3. Sharp FP-F40E
कम बजट में अच्छे एयर प्यूरिफायर की तलाश में हैं तो ये भी अच्छा विकल्प है. ये H14 ग्रेड HEPA फिल्टर और एक्टिव कार्बन फिल्टर के साथ उपलब्ध है. बाजार में इसकी कीमत 9,990 रुपये है.
4. Xiaomi Mi Air Purifier 3
स्मार्टफोन की तरह ही Xiaomi का एयर प्यूरिफायर भी शानदार है. यह OLED डिस्प्ले के साथ आता है और तेजी से हवा से पीएम 2.5 और पीएम 10 को साफ करता है. इसकी कीमत करीब 9,999 रुपये है.
5 Realme Air Purifier
सबसे कम दाम में अच्छे एयर प्यूरिफायर की तलाश में हैं तो इससे बेहतर विकल्प नहीं मिलेगा. रीयलमी का यह प्रोडक्ट 7,999 रुपये में आता है. इसमें 330m3/h का हाई CADR आपको मिलता है. इसमें 5 विंड सेटिंग मोड्स भी हैं.
6 Eureka Forbes Aeroguard AP
यूरेका का ये एयर प्यूरिफायर 6 स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ बाजार में उपलब्ध है. इसमें 4 वर्किंग मोड दिए गए हैं. इसकी कीमत करीब 8,499 रुपये है.
ये भी पढ़ें
WhatsApp के नए अपडेट में जल्द जुड़ेंगे ये 8 नए फीचर्स, इस्तेमाल करना हो जाएगा और आसान