नई दिल्ली: एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस जियो और बीएसएनएल 4 सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं जो भारत में यूजर्स को अपनी सर्विस देते हैं. इन सभी ऑपरेटर्स का ये टारगेट होता है जिससे वो यूजर्स को सस्ता प्लान दें. हाल ही में इन सभी के बीच प्लान्स को लेकर जंग चल रही है जहां कोई अनलिमिटेड कॉल दे रहा है तो वहीं कोई अनलिमिटेड डेटा. तो चलिए नजर डालते हैं बेस्ट प्रीपेड एनुअल रिचार्ज प्लान्स पर.


रिलायंस जियो को 1699 रुपये का प्रीपेड प्लान


यहां यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है वो भी अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस के साथ. प्लान की वैधता 365 दिनों की है. प्लान में यूजर्स को कुल 547.5 जीबी डेटा मिलता है. एक बार डेली एफयूपी खत्म होने के बाद डेटा की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी. प्लान में मुफ्त में जियो टीवी, जियो मनी जैसे एप्स मिलते हैं. इनके लिए यूजर्स को अलग से 1798 रुपये चुकाने होते हैं लेकिन ये मुफ्त हैं.


वोडाफोन का 1499 रुपये का प्लान


इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा मिलता है तो वहीं अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस की सुविधा है. प्लान की वैधता 365 दिनों की है. हाल ही में कंपनी ने इन प्लान्स पर से एफयूपी लिमिट हटाई है.


बीएसएनएल का 1699 रुपये का प्लान


रिलायंस जियो की तरह बीएसएनएल भी दिवाली धमाका प्लान दे रहा है ज 1699 रुपये का है. यहां अनलिमिटेड लोकल कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं. यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है. एक बार ये खत्म होने के बाद यूजर की स्पीड 80 केबीपीएस हो जाएगी.


एयरटेल 509 रुपये का प्लान


इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलता है. वहीं 100 एसएमएस भी. यूजर्स को एयरटेल टीवी, विंक म्यूजिक जैसे एप्स मुफ्त में मिलते हैं.