देशभर में आज होली खेली जाएगी, हांलाकि कोरोना के चलते सार्वजानिक जगहों पर होली खलने को को लेकर पाबंदी हो गई है. ऐसे में घर पर ही आप अपने परिवार के साथ होली जा मजा ले सकते हैं. अब होली हो और डांस-गाना न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता. ऐसे में अगर दमदार साउंड वाले स्पीकर्स का साथ हो तो डांस का मजा और भी बढ़ जाता है. अगर आप भी इस होली पर फुल मस्ती करना चाहते हैं तो हम आपको बढ़िया साउंडवाले ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.


JBL Go 3
छोटी पार्टी के लिए JBL Go 3 बढ़िया ऑप्शन है. इसमें साउंड यील्ड 4.2W सपोर्ट दिया गया है. ये स्पीकर एक बार फुल चार्ज करने पर पांच घंटे तक चलता है. यह स्पीकर IP67 रेटिंग के साथ आता है. इसका मतलब है कि ये पानी, धूल और रंग में खराब नहीं होगा. JBL के इस स्पीकर में कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर दिया गया है. यह साइज में छोटा दिखता है, लेकिन साउंड क्वालिटी में ये बड़े-बड़े स्पीकर्स का मुकाबल करता है. ये अपग्रेडिड इंटीग्रेटेड कारबाइनर से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. JBL Go 3 की कीमत 2,999 रुपये से शुरू है.


Portronics Sound Drum L 30W
होली के अवसर पर पोर्ट्रोनिक्स (Portronics) ने अपना नया पोर्टेबल स्पीकर Sound Drum L 30W को भारत में लॉन्च किया है. पोर्ट्रोनिक्स का यह स्पीकर काफी दमदार है. इसमें काफी शानदार क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है. इस स्पीकर को वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए IPX6 की रेटिंग मिली है, यानी होली पर इसे बिना टेंशन के इस्तेमाल किया जा सकता है. SoundDrum L ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन सिलिंडर स्टाइल में है. इस स्पीकर के टॉप पर एक बटन दिया है जिसका इस्तेमाल Bass/Treble को कंट्रोल करने के लिए है. इस स्पीकर में वॉल्यूम कम/ लास्ट ट्रैक, वॉल्यूम अप/ नेक्स्ट ट्रैक और मल्टीफंक्शन बटन दिए गये हैं.


इस स्पीकर में पावरफुल 2500mAh की स्पीकर बैटरी लगी है जोकि सिंगल चार्ज में 5-6 घंटे का बैटरी बैकअप देती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, 3.5mm जैक, AUX और पेन ड्राइव पोर्ट दिया है. इसके अलावा इसमें In-built माइक भी दिया है. साउंड क्वालिटी के मामले में यह स्पीकर काफी शानदार है, फुल वॉल्यूम में भी आवाज़ बिलकुल भी फटती नहीं है. इसमें 2 स्पीकर दिए गए हैं. Sound Drum L की कीमत 3,599 रुपये है इसे आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. आप इसे ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं.


MIVI Octave 2 Bluetooth Speaker
भारतीय ब्रांड Mivi ने कुछ समय पहले अपना दमदार पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर Octave 2 को भारत में उतारा है. इसमें काफी बढ़िया और दमदार क्वालिटी मिलती है. खास बात यह है कि इस स्पीकर की क्वालिटी काफी प्रीमियम है. यह पोर्टेबल स्पीकर खास तौर पर प्राइवेट पार्टी करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया है. इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 2,299 रुपये है और ये कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर के अलावा लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध है. इसके स्पीकर में बटन्स काफी अच्छे से मार्क्ड हैं, जिन्हें आप आसानी से यूज़ कर सकते हैं. 360 डिग्री ओमनी डायरेक्शनल शेप के साथ आने वाला यह ब्लूटूथ स्पीकर साउंड क्वालिटी के मामले में निराश होने का मौका नहीं देता. इसका हाई बेस वाकई मजेदार है.


इसमें 5W के दो स्पीकर्स दिए हैं. इसे कैरी करने के लिए इसमें एक हैंगिंग वायर भी दी गई है, जिसके जरिए आप इसे कहीं टांग भी सकते हैं. यह स्पीकर 500mAh की बैटरी के साथ आता है और एक बार चार्ज करने के बाद इससे 8 घंटे तक का म्यूजिक प्ले किया जा सकता है. यह स्पीकर IPX7 वाटर और स्प्लेश प्रूफ है, यानी होली पर इसे बिंदास इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें म्यूजिक कंट्रोल दिए गये हैं.


Zoook Tornado Tower speaker
वहीं अगर आप साउंडबार न लेकर एक टावर स्टाइल साउंड सिस्टम खरीदने की सोच रहे हैं आप Zoook के नए Tornado 101 टावर स्पीकर के बारे में विचार कर सकते हैं.इस स्पीकर की कीमत 3,999 रुपये है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, AUX और ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मिलता है. इसमें 4-4 इंच के दो सैटेलाइट और 5.25 इंच का वूफर दिए गये हैं. इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट FM रेडियो और वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए अलग से बटन दिए हैं.


इस स्पीकर में कैरोके का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा इस स्पीकर में शानदार साउंड के लिए एक्स्ट्रा बेस दिया गया है. यह स्पीकर डीवीडी, मोबाइल और टीवी को सपोर्ट करता है. इसका साउंड काफी लाउड है. इसमें आप अपने पसंदीदा म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं. घर में अगर छोटी पार्टी हो तो यह एक बेहतर म्यूजिक सिस्टम बन सकता है. इसका डिजाइन आपको पसंद आएगा, और इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Holi 2021 Tips: होली पर रंगों और पानी से ऐसे बचाएं अपना फोन, जानें ये जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स

होली पर लेनी है शानदार सेल्फी, तो खरीदें ये ड्यूल सेल्फी कैमरा फोन