Christmas Gift Ideas 2024: क्रिसमस पर गिफ्ट देने के लिए बेस्ट रहेंगे ये 4 गैजेट्स, कीमत 2000 रुपये से भी कम
Christmas Gift Ideas for 2025: इस साल अगर आप भी किसी के सीक्रेट सांता बनकर उनको गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम कम बजट में बेहतरीन गिफ्ट देने में आपकी मदद कर सकते हैं. देखें पूरी लिस्ट.
Best Gadgets for Christmas Gift 2025: 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन लोग सांता बनकर अपने दोस्तों और परिवार वालों को गिफ्ट देते हैं. सिर्फ घरों तक ही नहीं बल्कि क्रिसमस सेलिब्रेशन ऑफिस कल्चर का एक हिस्सा है. ज्यादातर ऑफिस में सीक्रेट सांता बनकर इस दिन को खास तरीके से मनाया जाता है. इस साल अगर आप भी किसी के सीक्रेट सांता बनकर उनको गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम कम बजट में बेहतरीन गिफ्ट देने में आपकी मदद कर सकते हैं. आज हम आपको मात्र 2000 रुपये से कम की कीमत में आने वाले Top-3 गैजेट्स की लिस्ट बताने वाले हैं, जिसे आप क्रिसमस गिफ्ट के लिए चुन सकते हैं.
Lyne Originals JukeBox 30 Speaker
जुकबॉक्स 30 स्पीकर को इसके 40W आउटपुट के साथ पॉवरफुल साउंड देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह स्पीकर ब्लूटूथ वर्जन 5.2 को सपोर्ट करता है और इसमें किसी भी पार्टी को बेहतर बनाने के लिए RGB लाइटिंग शामिल है. इसमें वायर्ड माइक, रिमोट और USB, TF कार्ड और AUX इनपुट के ऑप्शन मिल जाते हैं. इसमें टाइप-सी चार्जिंग केबल मिलता है, जिससे आप आसानी से चार्ज भी कर सकते हैं. इसकी कीमत 1,649 रुपये है, जिसे आप Lyne की वेबसाइट से जाकर खरीद सकते हैं.
Boult 20000 mAh 22.5 W Power Bank
Boult के इस फास्ट चार्जिंग पावर बैंक को आप कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसमें मल्टी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिससे आप एक बार में दो स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं. ये पावरबैंक 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. खास बात ये है कि इसका वजन भी मात्र 300 ग्राम है. फ्लिपकार्ट से इसे आप केबल ₹1,499 में खरीद सकते हैं.
OnePlus Nord Buds 2r
OnePlus Nord Buds 2r ईयरबड्स क्रिसमस पर गिफ्ट देने के लिए एक बेहतर ऑप्शन है. ये बड्स 12.4mm ड्राइवर के साथ आता है, जिसमें ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी मिलती है. इसमें 480 mAh की बैटरी मिलती है, जो 38 घंटे का प्ले टाइम देती है. ये ईयरबड्स Type-C चार्जिंग केबल के साथ आता है, जिससे इसे चार्ज करने में बेहद आसानी होती है. आप इसे फ्लिपकार्ट से ₹1,699 के स्पेशल प्राइस पर खरीद सकते हैं.
Boult CrownR Bluetooth Calling Smartwatch
Boult का ये स्मार्टवॉच काफी कम बजट में प्रीमियम लुक देता है. ये स्मार्ट वॉच गोल डायल के साथ आती है, जिसमें जिंक ऑलय मैटेलिक फ्रेम है. डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP67 रेटेड हैं और इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन, सेडेंटरी वॉटर इनटेक रिमाइंडर और वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर्स हैं. आप फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टवॉच को ₹1,899 में खरीद सकते हैं.
UBON CL-120 Earphones
UBON CL-120 इयरफोन में ऑडियो क्वालिटी और आराम का बेहतरीन संतुलन मिलता है. इन्हें बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए बनाया गया है. आपको चाहे किसी से बात करनी हो, गाने सुनने हो या फिर वीडियो देखने हो, इस इयरफोन में आपको साफ और स्पष्ट आवाज सुनेगी. इसका स्टाइलिश और टिकाऊ डिज़ाइन इसे और भी खास बनाता है. यह फ्लिपकार्ट पर 1599 रुपये में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-