Jio, Vodafone, Airtel और BSNL की तरफ से ये हैं अप्रैल 2019 के बेस्ट प्रीपेड प्लान, कीमत 500 रुपये से भी कम
जियो के पास सिर्फ एक पोस्टपेड प्लान है जिसकी कीमत 199 रुपये है. वोडाफोन के पास दो पोस्टपेड प्लान है जो 399 और 499 रुपये का है. दोनों प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलती है.
![Jio, Vodafone, Airtel और BSNL की तरफ से ये हैं अप्रैल 2019 के बेस्ट प्रीपेड प्लान, कीमत 500 रुपये से भी कम Best postpaid mobile plans under Rs 500 from Reliance Jio, Vodafone, Airtel and BSNL in April 2019 Jio, Vodafone, Airtel और BSNL की तरफ से ये हैं अप्रैल 2019 के बेस्ट प्रीपेड प्लान, कीमत 500 रुपये से भी कम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/13090548/BeFunky-collage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रिलयांस जियो ने जब से टेलीकॉम मार्केट में एंट्री मारी है कंपनी ने दूसरी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है. इसमें न सिर्फ प्रीपेड प्लान हैं बल्कि जियो की तरफ से पोस्टपेड प्लान्स भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. नतीजा ये हुआ है कि दूसरे ऑपरेटर्स को भी अपने प्लान में अब बदलाव करने पड़ रहे हैं. तो चलिए जियो, वोडाफोन, एयरटेल और बीएसएनएल की तरफ से नजर डालते हैं उन बेहतरीन प्लान्स पर जिनकी कीमत 500 से कम है.
199 रुपये का पोस्टपेड प्लान- जियो
जियो के पास सिर्फ एक पोस्टपेड प्लान है जिसकी कीमत 199 रुपये है. प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ में अनलिमिटेड रोमिंग और रोजाना 100 एसएमएस भी. एक बार डेली लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को हाय स्पीड डेटा डाउनलोड मिलता है वो भी 20 रुपये प्रति जीबी.
वोडाफोन का 399 और 499 रुपये का पोस्टपेड प्लान
वोडाफोन के पास दो पोस्टपेड प्लान है जो 399 और 499 रुपये का है. दोनों प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलती है. वहीं रोमिंग के साथ 100 लोकल एसएमएस मुफ्त भी. 399 रुपये के प्लान में 40 जीबी डेटा तो वहीं 499 रुपये के प्लान में 75 जीबी डेटा मिलता है. वहीं रोलओवर फीचर की भी सुविधा है जहां आप 200 जीबी डेटा को आगे के लिए फॉरवर्ड कर सकते हैं. दोनों प्लान में कॉम्प्लिमेंट्री ZEE 5 और वोडाफोन प्ले का टीवी एक्सेस भी मिलता है. वहीं साथ में एमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी.
एयरटेल का 399 रुपये और 499 रुपये का पोस्टपेड प्लान
वोडाफोन और एयरटेल के प्लान्स की कीमत एक जैसी ही है. 399 रुपये में 40 जीबी डेटा तो वहीं 499 में 75 जीबी डेटा. वहीं इस प्लान में भी सबकुछ वोडाफोन को ऊपर जैसे प्लान की तरह ही सुविधाएं हैं.
बीएसएनएल का 399 रुपये का पोस्टपेड प्लान
प्लान की कीमत 399 रुपये है जहां अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलती है. डेटा के मामले में ये 30 जीबी 2 जीब/ 3 जी डेटा है. प्लान में 100 लोकल और नेशनल एसएमएस भी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)