(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब खरीदना हो एक अच्छा पावरबैंक तो ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद
इस समय मार्केट में पावर बैंक के नाम पर कई ऑप्शन आपको मिल जायेंगे लेकिन कुछ ऐसे ब्रांड हैं जो पावर सेगमेंट में कई अच्छे पेश कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ खास पावर बैंक के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं.
नई दिल्ली: आज के समय में जब लोग अपना सारा दिन स्मार्टफोन के साथ बिताना देते हैं ऐसे में बिना पावर बैंक के स्मार्टफोन यूज़ करना शायद ही संभव हो. इस समय मार्केट में पावर बैंक के नाम पर कई ऑप्शन आपको मिल जायेंगे लेकिन कुछ ऐसे ब्रांड हैं जो पावर सेगमेंट में कई अच्छे पेश कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ खास पावर बैंक के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं.
Samsung 10000mAh पावर बैंक
अगर आप हाई क्वालिटी पावर बैंक खरीदना चाहते हैं तो आप Samsung का यह वायरलेस पावर बैंक के बारे में विचार कर सकते हैं.यह प्रीमियम प्रोडक्ट है और इसमें हाई क्वालिटी एल्युमीनियम बॉडी और बैटरी का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 3699 रुपये है.इसके फ्रंट में चार्जिंग पैड दिया है जोकि रबड़ में है और बेहद सॉफ्ट है, यहां आप अपने डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस पावर बैंक की मदद से आप एकसाथ दो डिवाइसेज का चार्ज कर सकते है. जीहां एक डिवाइस को चार्जिंग केबल की मदद से और दूसरे को वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है. खास बात यह है कि यह पावर बैंक क्विक चार्ज 2.0 को दोनों ही तरह की चार्जिंग में सपॉर्ट करता है. सभी Qi सर्टिफाइड डिवाइसेज के साथ आसानी से काम करता है.
Redmi Mi Wireless पावर बैंक
यह एक वायरलैस पावर बैंक है, इसकी कीमत 2499 रुपये है. यह Qi सर्टिफाइड है. इसमें 10W फ़ास्ट चार्जिंग का वायरलैस सपोर्ट दिया है. जबकि यह 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें USB-C इनपुट पोर्ट की सुविधा मिलती है. यह पावर बैंक 2-Way फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस पावर बैंक का डिजाइन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करता. फीचर की बात करें तो यह टेम्परेचर प्रोटेक्शन, शोर्ट सर्किट, रेस्ट प्रोटेक्शन और अंडर वोल्टेज प्रोटेक्शन की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने इसमें 12-Layer एडवांस्ड चिप प्रोटेक्शन की सुविधा दी है.
Realme 10000mAh पावर बैंक
Realme का नया 30W Dart चार्ज 10,000mAh पावर बैंक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी है. यह पावर बैंक फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है. इसके अलावा पावर बैंक में चार्जिंग लेवल के लिए LED लाइट्स का सपोर्ट मिलता है. यह पावर बैंक रेगुलर 18W फास्ट चार्जिंग पावर बैंक के मुकाबले 53 फीसदी ज्यादा फ़ास्ट चार्ज करता है. इसमें USB Type C और Type-A पोर्ट की सुविधा मिलती है. इस पावर बैंक पर 15 लेयर चार्जिंग प्रोटेक्शन दी गई है, जिससे यह ओवरहीट होने और इनपुट फ्लैक्चुएशन के दौरान डिवाइस को सुरक्षित रखता है. इसे फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है. इस पावर बैंक का USB-A पोर्ट 30W आउटपुट देता है जबकि इसका USB Type-C पोर्ट 30W फास्ट चार्ज आउट सपोर्ट करता है साथ ही 30W इनपुट भी सपोर्ट करता है.
बजट सेगमेंट में आ रहा है नया OnePlus Clover स्मार्टफोन ! इस फोन से होगा आमना-सामना