नई दिल्ली: रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन में अपने प्लान्स को लेकर अभी भी टक्कर जारी है. जहां लोग उन्ही प्लान्स को पसंद कर रहे हैं जिसमें कम पैसे में अधिक फायदा दिया जा रहा है. इसे देखते हुए हमने सितंबर 2018 के कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स की सूची तैयार की है जहां 300 रुपये के भीतर आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडा की तरफ से शानदार प्लान दिए जा रहे हैं.


जियो 149 रुपये


इस प्लान में यूजर को रोजाना 1.5 जीबी 4 जी डेटा दिया जा रहा है. प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है. यूजर्स इस दौरान कुल 42 जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं जहां उन्हें एक जीबी डेटा के लिए कुल 3.54 रुपये देने होंगे. वहीं एक बार 1.5 जीबी डेटा की एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स की स्पीड 64 केबीपीएस पर आकर रूक जाएगी. प्लान में रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो एप्स और सर्विस का फायदा मिल रहा है.


जियो 198 रुपये


198 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है. प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए हैं. यूजर्स को इस दौरान कुल 56 जीबी डेटा दिया जा रहा है. जहां उन्हें प्रति जीबी डेटा के लिए 3.53 रुपये देने होंगे. प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और जियो एप्स और सर्विस की सुविधा मिल रही है.


जियो 299 रुपये


299 रुपये के प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है. ये प्लान उन लोगों के लिए काफी कारगार है जो ज्यादा 4 जी डेटा का इस्तेमाल करते हैं. प्लान में यूजर को एक दिन डेटा इस्तेमाल करने के लिए कुल 3.55 रुपये देने पड़ रहे हैं. इसके अलावा अगर यूजर एफयूपी लिमिट क्रॉस करता है तो नेट की स्पीड 64 केबीपीएस पर आकर रुक जाएगी.


एयरटेल 199 रुपये प्लान


इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है. प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.4 जीबी डेटा एफयूपी लिमिट के साथ दिया जा रहा है. लेकिन रिलायंस जियो में यही डेटा 2 जीबी एफयूपी लिमिट के साथ आ रहा है. प्लान की कीमत 198 रुपये है. एयरटेल के 199 रुपये के प्लान में यूजर्स को 39.2 जीबी 4 जी डेटा दिया जा रहा है जहां एक जीबी डेटा के लिए यूजर्स को 5.07 रुपये देने पड़ रहे हैं. एयरटेल के 199 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमटेड कॉल और डेली एसएमएस की भी सुविधा मिल रही है.


वोडाफोन 255 रुपये


ये प्लान एयरटेल के 249 रुपये के प्लान को टक्कर दे रहा है. हालांकि अब एयरटेल का 249 रुपये का प्लान वैध नहीं है. वोडाफोन के 255 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा लिमिट के साथ 56 जीबी डेटा दिया जा रहा है जहां प्रतिदिन 4.55 रुपये देने पड़ रहे हैं. प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है. वहीं इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ लाइव टीबी, मूबी और कई सारे फायदे मिल रहे हैं.