Reliance Jio, Airtel और Vodafone की तरफ से ये हैं 100 रुपये के नीचे सबसे बेस्ट प्रीपेड प्लान्स
जियो अपने यूजर्स को 2GB हाय स्पीड डेटा दे रहा है जहां यूजर्स 64 केबीपीएस की स्पीड से 28 दिनों के लिए हाय स्पीड डेटा की सुविधा मिल रही है. पैक में यूजर्स को कुल 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल रही है.
नई दिल्ली: एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन देश के तीन सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं जो फिलहाल पूरी दुनिया में सबसे सस्ते प्लान्स दे रहे हैं. इन प्लान्स को इतनी कम कीमत पर पाना कुछ साल पहले मुमकिन नहीं था.
तो चलिए आज हम आपको इन प्लान्स की लिस्ट बताने वाले हैं.
रिलायंस जियो 98 रुपये का प्लान
जियो अपने यूजर्स को 2GB हाय स्पीड डेटा दे रहा है जहां यूजर्स को 64 केबीपीएस की स्पीड से 28 दिनों के लिए हाय स्पीड डेटा की सुविधा मिल रही है. पैक में यूजर्स को कुल 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा मिल रही है. प्लान की कीमत 98 रुपये है. जियो प्राइम मेंबर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को अतिरिक्त 99 रुपये सालाना देने होंगे. यानी की अगर आप पहली बार इस प्लान को लेते हैं तो आपको 197 रुपये चुकाने होंगे. हालांकि यहां यूजर्स कई मुफ्त डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वोडाफोन का 95 रुपये का प्रीपेड प्लान
वोडाफोन 95 रुपये में जियो की तरह 28 दिनों के लिए प्लान दे रहा है. प्लान के अंदर यूजर्स को 500MB 4जी/3जी डेटा की सुविधा मिलती है तो वहीं 95 रुपये का टॉकटाइम भी. प्लान में रेट कटर भी है जहां आपको कॉल के लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देने होंगे. हालांकि प्लान में कोई भी मुफ्त एसएमएस की सुविधा या वोडाफोन प्ले एप नहीं दिया जा रहा है जहां यूजर्स टीवी, मूवी या गाने सुन सकते हैं.
एयरटेल का 95 रुपये का प्रीपेड प्लान
एयरटेल अपने स्मार्ट रिचार्ज के तहत यूजर्स को 95 रुपये में वोडाफोन की तरह ही सुविधा दे रहा है जिसकी वैधता 28 दिनों की है. 95 रुपये में यूजर्स को 30 पैसे प्रति मिनट की दर कॉल चार्ज देना होगा तो वहीं 95 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और 500MB डेटा.