नई दिल्ली: भारत एक ऐसा मार्केट है जहां स्मार्टफोन सेगमेंट में कई ऐसे एंट्री लेवल डिवाइस को शामिल किया गया है जो प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ आते हैं. इसमें सबसे एक्टिव सेंगमेंट है 100 रूपये के नीचे के प्लान. अब टेलीकॉम कंपनियां भी अपने यूजर्स को 100 रूपये भीतर कई प्लान्स दे रही हैं. तो चलिए नजर डालते वोडाफोन, एयरटेल, जियो के ऐसे बेहतरीन प्लान्स पर जो 100 रूपये के भीतर आते हैं.
वोडाफोन आइडिया के 100 रूपये के नीचे प्लान्स
वोडाफोन के सबसे कम प्लान की कीमत 24 रूपये है जहां 28 दिनों की वैधता मिलती है. प्लान में 100 वोडाफोन टू वोडाफोन मिनट जो रात के 11 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक वैध है. वहीं दूसरे यूजर्स को कॉल करने के लिए आपको टॉकटाइम प्लान्स लेने पड़ेंगे. आउटगोइंग कॉल्स के लिए आपको 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से देने होंगे तो वहीं डेटा के लिए 4 पैसे प्रति 10केबी और 10 पैसे प्रति 10केबी. लोकर एसएमएस के लिए आपको 1 रूपये देने होंगे जबकि नेशनल के लिए 1.5 रूपये प्रति मैसेज.
अगर आप टॉकटाइम और वैलिडिटी चाहते हैं तो 35 रूपये का प्लान ले सकते हैं जहां आपको 26 रूपये मिलते हैं. यहां यूजर्स को 100MB डेटा मिलता है. आउटगोइंग कॉल्स और एसएमएस के लिए यूजर्स 24 रूपये का प्लान चुन सकते हैं. अगले प्लान की कीमत 65 रूपये है जहां आपको 55 रूपये का टॉकटाइम, 200MB डेटा और आउटगोइंग कॉल्स के लिए 60 पैसे प्रति मिनट. अगला प्लान है 95 रूपये का जहां 95 रूपये का टॉकटाइम, 500MB डेटा और लोकल नेशनल आउटगोइंग कॉल्स के लिए 60 पैसे प्रति मिनट. तीनों प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
एयरटेल का 100 रूपये से नीचे का प्लान
पहला प्लान 23 रूपये- कोई टॉकटाइन और डेटा नहीं लेकिन 28 दिनों की वैधता. बाकी सारी चीजें वोडाफोन की तरह.
35 रूपये का प्लान- 26.66 रूपये का टॉकटाइम, 100MB डेटा, 28 दिनों की वैधता.
65 रूपये के प्लान में यूजर्स को 55 रूपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलता है. लोकल और एसटीडी कॉल के लिए यूजर्स को 60 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देने होंगे जहां इसकी वैधता 38 दिनों की है.
जियो के 100 रूपये के नीचे के प्लान
जियो के पास कुल तीन प्लान हैं जिसमें 28 दिनों की वैधता अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. सबसे बेसिक प्लान है 49 रूपये की जहां 50 मुफ्त एसएमएस, 1 जीबी 4जी डेटा मिलता है. डेटा की डेली लिमिट 500MB है. दोनों प्लान्स सिर्फ जियोफोन यूजर्स के लिए हैं. एक बार डेटा खत्म होने पर यूजर्स की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाती है.
वहीं 98 रूपये के प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा मिलता है, 300 मुफ्त एसएमएस. एक बार डेटा लिमिट खत्म होने पर यूजर्स को डेटा टॉप अप प्लान रिचार्ज करवाना होगा.