भागदौड़ भरी जिंदगी में आजकल लोगों के पास समय की बहुत कमी हो गई है. नौकरीपेशा और कारोबार करने वाले लोगों का अधिकतर समय घर से बाहर ही बीत रहा है. ऐसे में उनके पास घर के जरूरी काम करने की भी फुर्सत नहीं होती. इसी दिक्कत को दूर करने के लिए साफ-सफाई करने वाले कई डिवाइस आते हैं. आज हम आपको एक लाख रुपये से कम कीमत में मिलने वाले रोबोट वैक्यूम क्लीनर के बारे में बताने जा रहे हैं. ये वैक्यूम क्लीनिंग के साथ घर के फर्श पर पोछा लगाने में भी कुछ ही मिनट का वक्त लगाते हैं.
ECOVACS DEEBOT N30 Pro Omni Robot Vacuum
यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर पावरफुल सक्शन के साथ आता है. यह कोनों के पास तक जाकर सफाई करता है. इसमें स्मार्ट लिफ्ट मॉपिंग सिस्टम लगा है, जिसकी मदद से यह कारपेट पर मॉपिंग प्लेट को अपने आप हटा लेता है. यह 6 मिनट में 100 स्क्वेयर मीटर जगह को साफ कर देता है. अमेजन पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 59,999 रुपये में उपलब्ध है.
dreame X40 Ultra Robotic Vacuum
यह कोनों में जाकर सफाई करने में सक्षम है. कारपेट आते ही यह मॉपिंग प्लेट को ऑटोमैटिक हटा लेता है, जिससे कारपेट गीले नहीं होते. इसमें बाल, धूल और कचरा हटाने के लिए 12,000Pa का सक्शन मिलता है. इसमें बिल्ट-इन कैमरा और LED लाइट लगी हुई है और लंबी क्लिनिंग के लिए यह 6,400mAh की बैटरी से लैस है. अमेजन पर यह 99,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
MILAGROW iMap Max 24 Pro
यह ऑटोमैटिक वेट एंड ड्राई रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर कारपेट और फर्श पर पड़े कचरे और गंदगी को आसानी से हटा देता है. कारपेट आते ही यह गीला पोछा लगाना बंद कर देता है. इसमें 5200mAh की लिथियम ऑयन बैटरी है, जो एक बार चार्ज होने पर 3000-4000 स्क्वेयर फीट की जगह साफ कर देती है. AI अल्गोरिदम से लैस इस वैक्यूम क्लीनर की कीमत 84,990 रुपये है. अमेजन पर यह 58 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-
ChatGPT समेत किसी भी AI चैटबॉट से शेयर न करें ये बातें, बड़े नुकसान का खतरा, उड़ सकती है जमा-पूंजी