10 हजार की रेंज में लेना चाहते हैं स्मार्टफोन, तो ये रहे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन्स
अगर आप फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आपके लिए हम आपको कई ऑप्शंस बता रहे हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं.
नई दिल्ली: सरकार द्वारा मोबाइल फोन पर जीएसटी लगाने के बाद स्मार्टफन की कीमत में इजाफा हुआ है. लेकिन अगर आपको 10 हजार रुपये की रेंज में फोन खरीदना है तो आपके लिए हम कई ऑप्शंस लेकर आए हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं.
Samsung Galaxy M01
Samsung Galaxy M01 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोससर दिया गया है. वहीं ये फोन 4000mAh की बैटरी से लैस है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सैमसंग के इस फोन की कीमत 8,999 तय की गई है.
Moto G8 Power Lite
मोटोरोला के मोटो G8 पावर लाइट को 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था. ये फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन के 4GB वाले वेरिएंट को आप सिर्फ 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Realme Narzo 10A
रियलमी के इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दी गई है. ये फोन मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर पर बेस्ड है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 12MP + 2MP + 2MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कीमत की बात करें तो ये फोन भी आपको 8,999 रुपये में मिलेगा.
Redmi 8A Dual
Redmi 8A Dual में 6.22-इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है. कैमरे की बात की जाए तो इसमें 13MP + 2MP का रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरे दिया गया है. रेडमी के इस फोन के 2GB + 32GB वाले वेरिएंट के दाम 7,499 रुपये और 3GB + 32GB वाले वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये, इसके अलावा 3GB + 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है.
Vivo U10
Vivo के इस फोन में 6.35-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है. 5000mAh की बैटरी दमदार बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 13MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन को आप 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें
अगर आप 10 हजार की रेंज में खरीदना चाहते हैं नॉन चाइनीज स्मार्टफोन, तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन Samsung Galaxy M01s भारत में जल्द होगा लॉन्च, Realme के इस फोन को मिलेगी चुनौती