नई दिल्ली: अगर आपका बजट 30 हजार रुपये तक है और आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जो परफॉरमेंस, क्वालिटी और बेस्ट कैमरा सेटअप के साथ आता हो,  तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आये हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.


Vivo V19


30 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन कैटगरी में Vivo का नया स्मार्टफोन V19 है. कीमत की बात करें तो इसके 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये है. यह फोन Piano Black और Mystic silver कलर ऑप्शन में मिलेगा. नए V19 में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है. डिस्प्ले बेहद ब्राइट और कलरफुल है.परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया है.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसके 48MP + 8MP + 2MP+2MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 32MP+ 8MP के कैमरे दिए  हैं. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है जोकि 33W  फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है.


Samsung Galaxy A71 


Samsung का Galaxy A71 एक दमदार स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 29,999 रुपये रखी है जोकि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वर्जन की है. इस फोन में 6.7 इंच का इंफीनिटी-O डिस्प्ले लगा हैं जो AMOLED प्लस टेक्नॉलजी के साथ है. इस फोन का डिस्प्ले काफी रिच और ब्राइट है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. 64MP + 12MP + 5MP+5MP रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है.परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, वहीं पावर के लिए इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ है.


Redmi K20 Pro


Redmi K20 Pro एक प्रीमियम स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया है. ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 640 मिलेगा. इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 6.39 इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 ऑपरेटिंग पर कम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP + 13MP + 8MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा दिया है.


यह भी पढ़ें 



BSNL ने लॉन्च किया 600 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, जानें Jio और Airtel के लंबी वैधता वाले ऑफर