नई दिल्ली: आजकल स्मार्टफोन में 6000 mAh की बड़ी बैटरी का चलन जोरों पर है. ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने फोन्स में बड़ी बैटरी देने लगी हैं. इस कोरोना काल में लोग घर से ही काम कर रहे हैं ऐसे में फ़ोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होने लगती है.अगर फ़ोन में बड़ी बैटरी हो तो फ़ोन ज्यादा चलता है. अगर आप भी एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ खास स्मार्टफोन लेकर आये हैं जोकि 6000 mAh की बड़ी बैटरी के साते आते हैं.


Asus ROG Phone 3


यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है. Asus ROG Phone 3 के 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 49,999 है. वहीं 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 57,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर लगा है. पावर के लिए नए ROG Phone 3 गेमिंग स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जोकि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से लैस है. फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 12 मेगापिक्सल का कैमरा, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है.


Samsung Galaxy M21


Samsung के Galaxy M21 स्मार्टफोन में पावर के लिए फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में 6.4 फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-यू sAMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलती है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का मिलेगा जबकि 8 मेगापिक्लस का दूसरा सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. जबकि सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. Galaxy M21 की कीमत 13,199 रुपये से शुरू होती है.


Samsung Galaxy M31s


हाल ही में लॉन्च हुआ Samsung का नया Galaxy M31s अपने स्मार्टफोन फीचर्स और 6000mAh की बैटरी की वजह से चर्चा में है. इस फोन में दो वेरिएंट मिलते हैं. इसके 6 GB+128 GB  वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये है जबकि इसके 8 GB+128 GB  वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये रखी है.Galaxy M31s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले लगाया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Samsung एक्सिनॉज 9611 प्रोसेसर दिया है.इस नए फोन में 6000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग से लैस है. इस फोन के साथ 25W का फास्ट चार्जर भी मिलता है. फोटोग्राफी के लिए नए Galaxy M31s के रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस , तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा भी 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.


Tecno Spark 6 Air


Tecno ने अभी हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Spark 6 Air को भारत में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. भारत में Tecno के 50 लाख ग्राहक पूरे होने के मौके पर कंपनी ने इस नए वेरिएंट को भारत में उतारा है. Tecno Spark 6 Air के नए वेरिएंट कीमत 8,499 रुपए रखी है जबकि इसके पहले से मौजूद 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है. इस फोन में इसमें मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इसमें 7 इंच का HD + डॉट नॉच डिस्प्ले लगा है.फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसके रियर कैमरा में f/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


Infinix Smart 4 Plus


पिछले कुछ समय से Infinix ने भारत में कई अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं. 6000mAh की बैटरी के साथ कंपनी का नया स्मार्टफोन Smart 4 Plus एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.Infinix Smart 4 Plus को 3GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो ट्रिपल एलईडी फ्लैश और डेप्थ सेंसर से साथ है.इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस फोन में 6.82 इंच का HD+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले लगा है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर लगा है. यह फोन एंड्रॉयड बेस्ड XOS 6.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


यह भी पढ़ें 



WhatsApp में ये फीचर चैटिंग एक्सपीरियंस को बनाता है मजेदार, आप भी जानिए