Solar Power Bank: भारतीय बाज़ार में कई कंपनियों के पावर बैंक हैं. इन अलग अलग ब्रांड्स के पावरबैंक को कई लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीदते हैं, लेकिन इनके साथ दिक्कत ये है कि इन्हे इस्तेमाल करने से पहले चार्ज करना पड़ता है. अगर गलती से आप इन्हें चार्ज करना भूल गए तो जरूरत पड़ने पर आप इन्हें इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अब ऐसे में आप अपने डिवाइसेज चार्ज नहीं कर सकेंगे. कई लोग इसी समस्या से परेशान रहते हैं. अगर आप भी इसी लिस्ट में शामिल हैं तो आज हम आपको मार्केट में मौजूद एक तगड़े पावर बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं.


इस पावरबैंक के इस्तेमाल से आपको काफी राहत मिलेगी, ऐसा इसलिए क्योंकि आप इस पावर बैंक से अपने टैबलेट, स्मार्टफोन के साथ इयरबड्स को भी आसानी से चार्ज कर सकेंगे, लेकिन आपको इस पावर बैंक को चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चौंक गए क्या? आज हम आपको सोलर पावरबैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सूरज से चार्ज हो जाता है. आइए इसकी पूरी डीटेल्स जानते हैं. 


सोलर पावर बैंक (Solar Power Bank)


आज हम अपने लिए जो पावर बैंक लेकर आए हैं, वो कोई साधारण पावर बैंक नहीं है बल्कि एक सोलर पावर बैंक है. यह पावरबैन धूप में चार्ज हो जाता है. इसे आप आसानी से अमेजन से खरीद सकते हैं. आपको इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको बस इसे धूप में रखना है, इसके बाद, कुछ घटों के बाद आपको इसे धूप से हटा देना हैं. बस इतना करने पर यह खुद चार्ज हो जाएगा. बता दें कि सोलर पैनल के अतिरिक्त आपको इस पावरबैंक में नॉर्मल पावर बैंक की तुलना में और कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, यह आउटडोर का अच्छा साथी बन सकता है. अगर आप इसे अपने साथ किसी एडवेंचर पर ले जाना चाहते है तो इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं है. आपको बस इसे आउट डोर में रख देना है. 


कीमत और खासियत 


ये सोलर पावरबैंक आकार में किसी नॉर्मल पवार बैंक जैसा ही होता है, लेकिन इसका वजन थोड़ा ज्यादा है. दरअसल इसमें एक सोलर पैनल लगाया गया है, जिसकी वजह से इसका वजन थोड़ा अधिक हो जाता है. अब बात करें इसकी कीमत की तो, ग्राहक इसे अमेजन से 2,000 रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं.


ColorOS 13: Oppo के नए Operating System का अपडेट सिर्फ इन Devices को मिलेगा