नई दिल्लीः नोकिया के स्मार्टफोन खरीदने का आपके पास अच्छा मौका है. एमेजन ने 13 से 17 नवंबर तक नोकिया प्रमोशनल सेल इवेंट का आयोजन किया है. इस सेल में दो नोकिया फोन नोकिया 6 और नोकिया 8 पर छूट दी जा रही है. नोकिया 6 पर इसमें 2500 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके साथ 14999 रुपये वाले इस स्मार्टफोन को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये 2500 रुपये का ऑफर पाने के लिए एमेजन की ओर से खास शर्त रखी गई है जिसमें कस्टमर को प्राइम मेंबर होना होगा. इसके साथ ही ये पेमेंट एमेजन पे का इस्तेमाल करके होनी चाहिए. ये 2500 रुपये की छूट ग्राहक 13-17 नवंबर के बीच ही नोकिया 6 खरीदने करने पर पा सकेंगे. ये कैशबैक के जरिए आपके पास आएगी. खरीदारी करने के 21 दिनों के भीतर ही एमेजन पे में आपको ये कैशबैक मिलेगा.
अगर आप एमेजन प्राइम मेंबर नहीं है तो आपको 1500 रुपये का ही डिस्काउंट मिलेगा. यहां भी आपको एमेजन पे की मदद से भुगतान करना होगा और कैशबैक एमेजन पे वॉलेट में मिलेगा.
नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसका डिस्प्ले 5.5 इंच एचडी है, वहीं इसमें स्नैपड्रगन का 430 प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम दी गई है. जो इसे और भी पावरफुल बनाता है. नोकिया 6 में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है. नोकिया 6 को 64 जीबी वैरिएंट के साथ भी लॉन्च किया गया है हालांकि भारत में ये वैरिएंट उपलब्ध नहीं है.