नई दिल्ली: एयरटेल, वोडाफोन और जियो के प्रीपेड प्लान के बारे में हम पहले ही आपको बता चुके हैं लेकिन अब इस लिस्ट में पोस्टपेड प्लान भी शामिल हो चुका है जो यूजर्स को डेटा रोलओवर सुविधा, वीडियो का कॉमप्लेमेंट्री सब्सक्रिप्शन, म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप्स और कई दूसरी चीजे दे रहा है. तो चलिए नजर डालते हैं कि वोडाफोन रेड प्लान और एयरटेल इंफिनिटी प्लान में कौन से प्लान आपके लिए सबसे बेहतर हैं.


वोडाफोन 399 रुपये VS एयरटेल 399


एयरटेल और वोडाफोन दोनों के मंथली प्लान 399 रुपये की कीमत से शुरू होते हैं. वोडाफोन की अगर बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 40 जीबी 4जी डेटा मिलता है जो रोलओवर सुविधा के साथ 200 जीबी तक जा सकता है. इस प्लान में यूजर्स को एमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. एयरटेल के 399 रुपये के प्लान की बात करें तो इस प्लान में 20 जीबी डेटा दिया जाता है तो वहीं इस प्लान में 500 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा है. एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को एमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है. हालांकि इस प्लान में विंक म्यूजिक की सुविधा जरूर है.


एयरटेल 799 रुपये और वोडाफोन 999


इन दोनों के प्लान में यहां यूजर्स के लिए कुछ अलग है. क्योंकि 100 जीबी वाले इस प्लान में जहां वोडाफोन आपको 200 रुपये महंगा दे रहा है तो वहीं एयरटेल 200 रुपये सस्ता. लेकिन वोडाफोन अपने प्लान में 2 महीने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रहा है. वहीं एयरटेल इंफिनिटी प्लान में जो 799 रुपये का है इसमें यूजर्स को 500 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है. जबकि वोडाफोन में 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है.


एयरटेल इंफिनिटी और वोडाफोन रेड प्लान्स के फायदे


अभी तक हमने जितने भी प्लान के बारे में आपको बताया है सबमें फ्री अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी/ रोमिंग कॉल की सुविधा के साथ रोजाना 100 एसमएमएस दिए जा रहे है. वोडाफोन रेड प्लान में यूजर्स को एमेजन प्राइम, वोडाफोन प्ले, फ्री वाउचर्स, मोबाइल इंश्योरेंस और दो महीने के लिए नेटफ्लिक्स की सुविधा दी जा रही है.


वहीं एयरटेल इंफिनिटी प्लान में यूजर को मुफ्त में विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन, एयरटेल टीवी, एमेजन प्राइम, हैंडसेट इंश्योरेंस और फ्री एड ऑन कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जा रही है.