Winter Gadgets under 1K: कड़ाके की सर्दियां शुरू हो गई हैं और अब रजाई से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, लेकिन जिंदगी रुक नहीं सकती. रोजमर्रा के कामों के लिए सबको घर से बाहर निकलना होता है. ऐसे मौसम में कुछ गैजेट्स आपकी मदद कर सकते हैं. इनमें टच स्क्रीन ग्लव्स से लेकर बिजली की मदद USB से चलने वाला फुट वॉर्मर आदि शामिल हैं. खास बात यह भी है कि इनमें से कोई भी आपकी जेब पर ज्यादा भार नहीं डालेगा. आप 1,000 रुपये से कम कीमत में इन्हें खरीद सकते हैं.
Touch Screen Gloves
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए ग्लव्स पहनना जरूरी हो जाता है, लेकिन इससे फोन चलाने में परेशानी आती है. इस परेशानी को टच स्क्रीन ग्लव्स दूर कर देते हैं. ऑनलाइन कई ऐसे ग्लव्स मौजूद हैं, जिन्हें पहने-पहने आप फोन चला सकेंगे. इससे ठंड से भी बचत होगी और फोन चलाने के लिए इन्हें निकालना भी नहीं पड़ेगा. अमेजन पर 200-300 रुपये में इसके कई विकल्प मौजूद हैं.
Electric Bed Warmer
सर्दियों मे सोने के लिए अगर गर्म बेड मिले तो मजा ही आ जाए. इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर यही काम करता है. बिजली से चलने वाला इस बेड वॉर्मर को गद्दे पर बिछाकर इसे गर्म किया जा सकता है. कड़ाके की ठंड के लिए यह शानदार गैजेट है. इससे कमर दर्द में भी आराम मिलता है. अमेजन पर इसकी कीमत 850 रुपये से शुरू हो रही है.
Coffee Cup Warmer
सर्दियों में कॉफी और चाय आदि गर्म चीजें तुरंत ठंडी हो जाती है. अगर आप काम करते-करते गर्म चाय या कॉफी का आनंद लेना चाहते हैं तो कॉफी कप वॉर्मर आपके बहुत काम आ सकता है. ये कई टेंपरेचर सेटिंग्स के साथ आते हैं और इस पर स्टील, सेरेमिक और कांच के गिलास गर्म रखे जा सकते हैं. 1,000 रुपये से कम में अमेजन पर आपको इसके कई विकल्प मिल जाएंगे.
USB Foot Warmer
सर्दियों में बाहर से या बाइक चलाकर आने पर ठंड के कारण पैर सुन्ने हो जाते हैं. इससे बचने के लिए USB फुट वॉर्मर अच्छा तरीका है. USB की मदद से चलने वाले यह गैजेट कुछ ही सेकंड में पैरों को गर्म कर देता है. साथ ही यह पैरों की मालिश भी कर देता है. अमेजन पर 1,000 रुपये से कम में इसके कई विकल्प मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें-