Flipkart के फर्जी मैसेज से रहें सावधान, नहीं मिल रही किसी भी मोबाइल पर 90% की छूट
इस तरह की फेक वेब साइट्स यूजर्स को बेहद लुभावने ऑफर्स दे कर उनके धोखाधड़ी के फिराक में रहते हैं. इन बेबसाइट्स के माध्यम से यूजर्स की ऑनलाइन डीटेलिंग हैक कर ली जाती है.
ऑनलाइन खरीदारों को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे- फ्लिपकार्ट और एमेजॉन पर खरीदारी करते समय थोड़ा सजग होने की जरूरत है. इन दिनों कई फर्जी ई-कॉमर्स वेसाइट के मैसेज काफी वायरल हो रहे हैं, जिनमें ब्रांडेड मोबाइल पर काफी छूट मिल रही हैं. ये वेबसाइट्स यूजर्स को 90 प्रतिशत की छूट ऑफर कर रहे हैं. जिनमें एपल, सौमसंग और शाओमी जैसी कंपनियों के मोबाइल डिवाइस मन को लुभा लेने वाले ऑफर्स पर दिए जा रहे हैं. यदि आपको ये मैसेज आ रहे हैं तो इन मैसेजेस से लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.
सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है कि इन फर्जी वेबसाइट्स की पहचान कैसे की जाए. खास बात है फेस्टिव सीजन के मद्देनजर इन वेबसाइट्स के मैसेज लगातार यूजर्स को हासिल हो रहे हैं. मैसेज में दिए गए लिंक्स खोलने पर हू-ब-हू ई-कॉमर्स वेबसाइट्स की तरह लेआउट और फॉन्ट्स नजर आते हैं, जिससे यूजर्स इनमें अंतर नहीं कर पाते हैं. खास तौर उनका यूआरएल ऐसी चीज है जिन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है. ये यूआरएल 'ishops.xyz' जैसे नाम वाले हो सकते हैं. ऐसे में यूजर्स को इस बात की सलाह दी जाती है कि वे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर यूआरएल का खासा ध्यान रखें और सही वर्जन की वेब साइट से ही किसी भी तरह की खरीदारी करें.
क्या होगी परेशानी
इस तरह की फेक वेबसाइट्स यूजर्स को बेहद लुभावने ऑफर्स दे कर उनसे धोखाधड़ी करने के फिराक में रहते हैं. इन फर्जी बेबसाइट्स के माध्यम से यूजर्स की ऑनलाइन डीटेलिंग हैक कर ली जाती हैं और उनकी बैंकिंग खातों में सेंधमारी आसानी से की जा सकती हैं.