श्रीनगर: पुलिस ने टेलीकॉम जाएंट एयरटेल पर बीएसएनएल से बिजली चुराने का आरोप लगाया है. मामला जम्मू कश्मीर के कारगिल जिले का है. पब्लिक सेक्टर कंपनी एयरटेल ने 3 अगस्त 2018 को एक लिखित शिकायत दर्ज की जिसमें बीएसएनएल प्राधिकारी की तरफ से कहा गया कि बीएसएनएल के टॉवर के ट्रॉस्फॉरमर से एयरटेल ने बिजली चुराई है.


शिकायत के बाद वहां के पुलिस अधिकारियों ने एक टीम गठित की और तुरंत बिजली वाली जगह पर पहुंचे. स्थान पर पहुंचने के बाद पता चला कि एयरटेल का टॉवर गलत तरीके से बीएसएनएल के ट्रांस्फारमर के साथ एक केबल की मदद से जुड़ा हुआ है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेक्शन 95 के बिजली एक्ट के तहत कारगिल पुलिस ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली है और फिलहाल मामले पर जांच चल रही है.


एयरटेल के एक अधिकारी ने कहा कि टॉवर टेलीकॉम कंपनी का नहीं है बल्कि इसकी देखरेख इंफ्राटेल के जरिए की जाती है जो भारती एयरटेल का ही एक ग्रुप है. उन्होंने आगे कहा कि हम समझ नहीं पा रहे हैं कि बिना किसी जांच और सबूत के हमारा नाम इसमें कैसे घसीटा गया. हम इस मामले में वहां के अधिकारी और बीएसएनएल से बात करेंगे.