नई दिल्ली: भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन के बीच प्लान्स को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है जहां अब भारती एयरटेल ने चुपके से अपना 119 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने 99 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 119 रुपये के प्लान में बदल दिया है.
बता दें कि 119 रुपये वाले प्लान में वही सबुकछ मिल रहा है जो पहले मिल रहा था. हालांकि कीमत में जरूर 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 110 रुपये के प्रीपेड प्लान को भारती एयरटेल ने 22 टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध करवाया था. टेलीकॉम टॉक के रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल इस प्लान के साथ दो तरह के फायदे दे रहा है. 119 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी 4 जीबी डेटा दिया जा रहा है तो वहीं अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है वो भी बिना किसी एफयूपी लिमिट में. प्लान के साथ में 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस भी मिल रहे हैं.
99 रुपये के प्लान को एयरटेल ने क्यों किया बंद
भारती एयरटेल 99 रुपये के प्रीपेड प्लान को पूरी तरह से बंद नहीं कर रहा है लेकिन हां कंपनी ने इस प्लान के साथ आनेवाले सभी ऑफर्स को बंद कर दिया है. 119 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है तो वहीं 14 दिनों की भी 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. लेकिन अगर 99 रुपये के प्लान की बात करें तो यहां 10 दिनों की वैधता मिल रही है तो वहीं 1 जीबी डेटा, 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग.