नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 181 रुपये है. इस प्लान की बदौलत कंपनी रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को टक्कर दे रही है. एयरटेल का ये प्लान रिलायंस जियो को 198 रुपये के प्लान को टक्कर दे रहा है तो वहीं 187 रुपये के बीएसएनएल के प्लान को भी.


प्लान में क्या मिलता है


एयरटेल के 181 रुपये के प्लान में यूजर्स को कुल 42 जीबी डेटा मिलता है जो 199 रुपये के प्रीपेड प्लान के बराबर ही है. लेकिन फर्क सिर्फ इतना ही है कि 181 रुपये का प्लान जहां 14 दिनों की वैधता के साथ आता है जिसमें डेटा बेनिफिट्स के साथ 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है.


एयरटेल के 181 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को ज्यादा डेटा की सुविधा दी जा रही है. सर्विस प्रोवाइडर 3 जीबी डेटा दे रहा है वो भी 14 दिनों के लिए. यानी की कुल डेटा 42 जीबी है. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि एयरटेल 200 रुपये के अंदर यूजर्स को इतना ज्यादा डेटा दे रहा है. वहीं जियो सिर्फ 149 रुपये में ही 3 जीबी डेटा दे रहा है. जो एक प्रमोशनल ऑफर है और सिर्फ लिमिटेड समय के लिए ही उपलब्ध है.


एयरटेल ये प्लान सिर्फ कुछ चुनिंदा सर्कल के लिए ही दे रहा है. प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल की सुविधा मिल रही है वो भी बिना किसी एफयूपी लिमिट के साथ. प्लान की वैधता 14 दिनों के लिए है जहां 100 एसएमएस भी दिए जा रहें हैं.


रिलायंस जियो को 198 रुपये के अगर प्लान की बात करें तो यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है जो अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है. प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है. जबकि बीएसएनएल के अगर 187 रुपये के प्लान की अगर बात करें तो यहां यूजर्स को 2.2 जीबी डेटा मिल रीह है यानी की रोजाना 3.2 जीबी डेटा. प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एमएमएस की सुविधा भी है.