नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान में एक और प्लान को जोड़ा है. टेलीकॉम ऑपरेटर ने कम रिचार्ज ऑप्शन वाले प्लान को अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को देने की योजना बनाई है.


कंपनी ने 549 और 799 रुपये के प्रीपेड प्लान को हटा दिया है तो वहीं इसके बदले एक नया प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 419 रुपये है. बता दें कि ये एक ओपन मार्केट प्लान है जिसका इस्तेमाल कोई भी कहीं से कर सकता है.


419 रुपये का प्लान रोजाना 1.4 जीबी डेटा के साथ आता है तो वहीं इसकी वैधता 75 दिनों की है. इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल रही है. इस दौरान यूजर्स को कुल 105 GB डेटा मिल रहा है. वहीं इस दौरान यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. एयरटेल ये सुविधा बिना किसी एफयूपी के दे रहा है.


जो यूजर्स अपने एयरटेल के प्रीपेड नंबर को इस प्लान के साथ रिचार्ज करवाना चाहते हैं उन्हें एयरटेल 199 रुपये, 219 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये में रोजाना 1.4 जीबी डेटा दे रहा है. 199 और 219 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिल रही है जबकि 448 और 509 रुपये के प्लान में यूजर्स को कुल 82 और 90 दिनों की वैधता मिल रही है.