Big Billion Days Sale: Flipkart ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1 घंटे में बेच डाले 1 लाख स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट ने सेल के दौरान अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज किया. सेल के दौरान फ्लिपकार्ट ने 1 घंटे में 1 लाख स्मार्टफोन बेच दिए. तो वहीं 1 दिन में 3 लाख.
नई दिल्ली: पिछले 2 दिनों से हर ई कॉमर्स वेबसाइट अपनी सेल का आयोजन कर रहा है और इस दौरान हर प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार ऑफर्स दिए जा रहें हैं. इन वेबसाइट में सबसे आगे एमेजन और फ्लिपकार्ट है. फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल ने कई यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया है. कारण है स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स.
इस दौरान स्मार्टफोन अभी तक का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट शामिल हुआ है जिसमें एंट्री लेवल से लेकर हाई लेवल स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट की सुविधा है. सेल की शुरूआत 10 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 14 अक्टूबर तक चलेगी.
इस दौरान फ्लिपकार्ट ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया. जी हां दरअसल सेल के दौरान फ्लिपकार्ट ने एक घंटे में कुल 1 लाख स्मार्टफोन बेच दिए तो वहीं 3 लाख स्मार्टफोन 1 दिन में. यहीं नहीं इस दौरान भारत में किसी ई कॉमर्स कंपनी के जरिए 1 दिन में बेचा गया ये सबसे ज्यादा स्मार्टफोन का रिकॉर्ड है. बता दें कि फ्लिपकार्ट के पास 85 से 90 प्रतिशत का स्मार्टफोन मार्केट है जिसमें रियलमी, शाओमी, सैमसंग,नोकिया, आसुस, इंफिनिक्स और ऑनर शामिल है.
बेहतरीन डील्स की अगर बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत 45000 रुपये है लेकिन आप सिर्फ 29,990 रुपये की कीमत पर इसे खरीद सकते हैं. वहीं आसुस जेनफोन 5Z की भी कीमत 29,999 रुपये है जो 36,999 रुपये तक जाती है. कंपनी इस दौरान दोनों पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. ऑनर 10 पर भी यूजर्स को 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.