Samsung Galaxy Watch 5 Series: सैमसंग अपनी  Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro को अगस्त में लॉन्च कर सकती है. बता दें,अगले महीने कंपनी अपने Galaxy Unpacked Event का आयोजन करने जा रही है, जिसमें इन वॉच को पेश किया जा सकता है. वैसे तो इन दोनों स्मार्टवॉच को थाइलैंड की एक सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट कर दिया गया है. थाईलैंड की वेबसाइट पर हुई इस लिस्टिंग से वॉच के कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Samsung Galaxy Watch 5 के संभावित Specifications



  • Galaxy Watch 5 सीरीज सिम कार्ड सपोर्ट के पेश हो सकती है.

  • Samsung Galaxy Watch 5 का बेस मॉडल 40 mm और 44 mm के दो डायल साइज में आ सकता है. इसके अलावा, इसका प्रो मॉडल 45 mm के डायल साइज में उपलब्ध हो सकता है.

  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज Phantom Black, Silver, Pink Gold, और Sapphire कलर के साथ पेश की जा सकती है.

  • अनुमान है कि सैमसंग अपनी आने वाली Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज में फिज़िकल बेजल की जगह डिजिटल बेजल दे सकती है.

  • संभावना है की Samsung Galaxy Watch 5 के निर्माण में sapphire glass और titanium जैसे प्रीमियम मटेरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज android आधारित One UI Watch 4.5 ओएस के साथ लॉन्च हो सकती है.

  • लीक हुई डिजाइन के अनुसार, Galaxy Watch 5 के दोनों मॉडल में दो फिज़िकल बटन दिए जा सकते हैं.

  • Samsung Galaxy Watch 5 में टेम्परेचर के साथ-साथ कई हेल्थ सेंसर भी मिल सकते हैं.

  • कहा जा रहा है कि कंपनी इस नई सीरीज में पहले से बेहतर बैटरी दे सकती है.


Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज के अनुमानित Price


रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Watch 5 सीरीज के बेस मॉडल की कीमत 300 डॉलर (24,000 रूपये के आसपास) हो सकती है. वही Galaxy Watch 5 pro की कीमत 540 डॉलर (43,000 रुपये के करीब) हो सकती है. कहा जा रहा है कि इस स्मार्टवॉच सीरीज के साथ सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को भी 10 अगस्त को लॉन्च कर सकती है.