Smart TVs Under 20K: सर्दी के मौसम में घर बैठे-बैठे टीवी देखने का अलग ही मजा है. मोबाइल ने अब भले ही कुछ हद तक टीवी की जगह ले ली है, लेकिन स्पोर्ट्स से लेकर फिल्में आदि देखने का असली मजा टीवी में ही है. अगर टीवी थोड़ा बड़ा हो तो यह अनुभव और भी शानदार हो जाता है. अगर आप ऐसा ही अनुभव लेना चाहते हैं तो नए साल पर बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी किफायती दामों में घर ला सकते हैं. आइये एक नजर डालते हैं 20,000 रुपये से कम में मिलने वाले स्मार्ट टीवी पर.


Acer I Pro Series Full HD Smart LED Google TV


40 इंच वाला यह स्मार्ट टीवी फुल HD (1920 x 1080) रेजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, 2 HDMI पोर्ट और 1 USB पोर्ट दिया गया है. यह डॉल्बी ऑडियो से लैस है और इसका साउंड आउटपुट 30 Watts का है. एक साल की वारंटी के साथ अमेजन पर यह 16,999 रुपये में मिल रहा है. चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स से आप इस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं.


Onida Full HD Smart TV 43ACF 


43 इंच के इस स्मार्ट टीवी में 1920 x 1080 पिक्सल के साथ फुल HD रेजॉल्यूशन मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI और एक USB पोर्ट दिया गया है. सराउंड साउंड के साथ इसमें 20 Watts का ऑडियो आउटपुट मिलता है. इस पर एक साल की वारंटी है. अमेजन से इसे 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड से इस पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है. 



Hisense E43N Series Full HD Smart Google LED TV


43 इंच के इस स्मार्ट टीवी में फुल HD (1920X1080) रेजॉल्यूशन मिलता है. डॉल्बी ऑडियो के साथ यह 30 Watts का साउंड आउटपुट देता है और इसमें कई साउंड मोड है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, 2 USB और एक 1 HDMI पोर्ट है. इस पर एक साल की वारंटी मिल रही है. अमेजन पर यह 43 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये में बिक रहा है. इस पर नो-कॉस्ट EMI और कई बैंक ऑफर चल रहे हैं.


ये भी पढें-


4000GB डेटा और कई OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन, इस कंपनी के प्लान ने छुड़ाए सबके पसीने