नई दिल्ली: व्हॉट्सएप पर आज दुनिया के तकरीबन सभी लोग जुड़े हैं जो रोजाना अपनी निजी जिंदगी में लोगों से कांटैक्ट करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. वहीं व्हॉट्सएप भी अपने यूजर्स पर ध्यान देता आया है और अब कंपनी ने एप को एक कंप्लीट एप बना दिया है जहां कॉल, वीडियो कॉल, मैसेज, स्टीकर और स्टेटस जैसे फीचर्स दे दिए गए हैं. लेकिन अब जो अपडेट इन यूजर्स को मिलने जा रहा है उससे यूजर्स को थोड़ी निराशा हो सकती है.


यूजर्स को स्टेटेस में दिखेगा विज्ञापन


जी हां व्हॉट्सएप के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस डेनियल्स ने बुधवार को एलान किया कि जैसे ही व्हॉट्सएप यूजर्स को उनका अगला अपडेट मिलेगा उनके स्टेटेस फीचर्स में विज्ञापन दिखने शुरू हो जाएंगे. दरअसल कंपनी की योजना अपने इससे अपने मंच का मुद्रीकरण करती है. गौरतलब है कि दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब उपयोक्ताओं वाली इस एप पर फिलहाल कोई विज्ञापन नहीं होता है.


व्हाट्सएप के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल्स ने यहां कहा, ‘‘ जहां तक व्हाट्सएप के मुद्रीकरण की बात है, हम पहले ही घोषणा की थी कि हम ‘स्टेटस’ फीचर में विज्ञापन दिखाने जा रहे हैं. तो यह एप के मुद्रीकरण की शुरुआती योजना है. साथ ही यह कारोबारों के लिए व्हाट्सएप पर मौजूद लोगों तक पहुंचने का एक बेहतरीन अवसर है.’’ हालांकि डेनियल्स ने इस बारे में कोई निश्चित समयसीमा की जानकारी नहीं दी.


रिपोर्ट्स के मुताबकि जल्द ही कंपनी अपने ‘स्टेटस’ फीचर में विज्ञापन दाताओं को विज्ञापन देने की अनुमति दे सकती है. व्हाट्सएप के स्टेटस फीचर में यूजर्स को संदेश, फोटो, छोटे वीडियो साझा करने की सुविधा मिलती है जो 24 घंटे में खुद-ब-खुद हट जाता है.


सबसे बड़ा सवाल मैसेज की सिक्योरिटी


यहां सबसे बड़ा सवाल ये है व्हॉट्सएप मैसेज के एंड टू एंड एनक्रप्शन सिक्योरिटी पर क्या असर पड़ेगा. क्योंकि एक तरफ जहां थर्ड पार्टी अपने विज्ञापन को लोगों के स्टेटस में दिखाएंगे तो वहीं प्राइवेट चैट की सिक्योरिटी को लेकर भी खतरा हो सकता है. हालांकि अभी तक इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया गया है कि विज्ञापन और चैट का कनेक्शन कैसा होगा और यूजर्स के चैट पर इसका क्या असर पड़ सकता है.