नई दिल्ली: अगर आपको व्हॉट्सएप पर ब्लैक फ्राइडे सेल के नाम से कोई लिंक आ रहा है तो गलती से भी उस लिंक को खोल कर न देखें क्योंकि ऐसे में लग सकता है आपको हजारों और लाखों रुपये का चूना. ब्लैक फ्राइडे इंटरनेशनल लेवल पर सबसे बड़ा सेल है. इस दौरान इंटरनेशनल वेबसाइट्स कई ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को आधी कीमत पर बेचती हैं. लेकिन फिलहाल भारत में इस तरह के किसी भी सेल का आयोजन नहीं हो रहा है. ये सेल सिर्फ यूके, आयरलैंड और अमेरिका को कुछ भागों में हो रहा है. यानी की आप अगर चाहें आप इस सेल का फायदा नहीं उठा सकते हैं.
क्या है स्कैम
दरअसल इस स्कैम की मदद से कुछ यूजर्स के पास ब्लैक फ्राइडे सेल के नाम से उनके व्हॉट्सएप पर एक लिंक आ रहा है. इस लिंक पर जैसे ही कोई यूजर क्लिक कर रहा है तो उसे काफी बेहतरीन प्रोडक्ट् दिखाए जा रहें हैं जो विदेश में चल रहे सेल के हैं. और कहा जा रहा है कि अगर वो इस लिंक पर क्लिक कर खरीदारी करते हैं तो उन्हें ये प्रोड्क्ट उनके घर तक पहुंचा दिए जाऐंगे. इन प्रोडक्ट्स पर 90 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इसके बाद पेज आपसे आपके बैंक की जानकारी मांगता है.
इसके बाद आप जैसे ही अपनी जानकारी देते हैं तो आपके पैसे काट लिए जाते हैं तो वहीं बैंक फ्रॉड के भी चांसेस बढ़ जाते हैं. इसलिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से ही शॉपिंग करें और ऐसी धांधली में न पड़े.
हाल ही में भारत में हुए एमेजन के बिग बिलियन डेज से के दौरान यूजर्स के व्हॉट्सएप पर कई मैसेज भेजे गए थे. जहां कहा गया था कि अगर आप होम अप्लायंस लेना चाहते हैं तो आपको ये सिर्फ 10 रुपये की कीमत पर मिल सकता है. लेकिन बाद में फेक निकला और कई लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई.