नई दिल्ली: ब्लैक शार्क कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में '' ब्लैक शार्क 3 '' सर्टिफाइड हो चुका है. मोबाइल में 16 जीबी रैम होने की जानकारी सामने आई है. बता दें कि ब्लैक शार्क कंपनी गेमिंग स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है.
16 जीबी रैम वाला पहला स्मार्टफोन
अक्सर स्मार्टफोन की पहचान उसके रैम और प्रोसेसर से ही होती है. इस समय बाजार में ज्यादा से ज्यादा 12 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. वहीं '' ब्लैक शार्क 3 '' स्मार्टफोन के सर्टिफिकेशन की कम ही जानकारी दी गई है. जो लोग अपने स्मार्टफोन में ज्यादातर गेम खेलना पसंद करते हैं इस खबर के बाद उनकी उत्सुकता और भी बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फोन के सर्टिफिकेशन की एक कॉपी को शेयर किया गया है. फोन में 4700 एमएएच की बैटरी हो सकती है.
मीडिया रिपोर्टस का कहना है कि '' ब्लैक शार्क 3 '' स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. साथ ही फोन में 30 वॉट फ्लैश चार्जिंग टेक्नॉलजी हो सकती है. वहीं फोन के कैमरे, डिजाइन, स्क्रीन साइज के बारे में अभी तक कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है.
कंपनी इससे पहले '' ब्लैक शार्क 2 प्रो '' स्मार्टफोन भी लॉन्च कर चुकी है. '' ब्लैक शार्क 3 '' को '' ब्लैक शार्क 2 प्रो '' का अपडेट वर्जन बताया जा रहा है. '' ब्लैक शार्क 2 प्रो ''पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
ये भी पढ़ें-
1 फरवरी से इन स्मार्टफोन को सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp, ऐसे करें स्मार्टफोन अपडेट
WhatsApp, Facebook और Instagram होगा इंटिग्रेट, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे