नई दिल्ली: ब्लैकबेरी घोस्ट स्मार्टफोन को लेकर ये ऐलान किया जा चुका है कि ये फोन जल्द ही भारत में आने वाला है. बता दें कि कंपनी का ये अगला स्मार्टफोन इस समर में भारत में आ सकता है. अगर जानकारी सही निकली तो फोन को भारत में ऑप्टिमस इंफ्राकॉम बेचेगा जो ब्लैकबेरी डिवाइस का सोल मैन्युफेक्चरर है.


ट्वीट से हुआ खुलासा


इवान ब्लास के एक ट्वीट के अनुसार कैनेडियन फोन मेकर ब्लैबेरी 4000mAh की बैटरी के साथ आएगा जो अभी तक सबसे बड़ा फ्लैगशिप क्लास डिवाइस होगा. अभी के अगर फ्लैगशिप की बात करें तो KEY2 कम बैटरी यूनिट यानी की 3500mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी ने कहा कि घोस्ट स्मार्टफोन KEY2 का अगला वर्जन हो सकता है. ब्लैकबेरी घोस्ट में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जो लो लाइट एनहांस्मेंट और ऑप्टिकल जूम की मदद से आता है. हालांकि और अधिक स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी ने कोई और जानकारी नहीं दी है.


फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन


फोन के अगर डिजाइन की बात करें तो रेंडर्स में ऊंचा डिस्प्ले और पतले बेजेल्स दिखाएं गए हैं और कहा जा रहा है कि ये एंड्रॉयड पर ही काम करेगा. इसके अलावा ये फोन भारत में एक्सक्लूसिव हो सकता है. हालांकि अभी तक इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.


ब्लैकबेरी KEY2 का ऐलान इसी साल जून में किया गया था. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है तो वहीं फोन में 4.5 इंच का फुल HD+ IPS LCD पैनल डिस्प्ले दिया गया है जो 3:2 का ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 660 SoC प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं फोन 6 जीबी रैम और 64/128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है जो अंडर द हुड है.