BlackBerry KEY 2 लॉन्च, ये हैं फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोन के अगर डिजाइन की बात करें तो फोन को कीवन की तरह ही रखा गया है जिसे पिछले साल बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया गया था.
नई दिल्ली: टीसीएल कम्युनिकेशन ने ब्लैकबेरी की2 को लॉन्च कर दिया है. फोन में फिजिकल कीबोर्ड के साथ गूगल का एंड्रॉयड ओएस दिया गया है. फोन का ऐलान न्यूयॉर्क के एक इवेंट में किया गया. फोन को लॉन्च करने का मकसद यूजर्स का भरोसा वापस जीतना है. ब्लैकबेरी की 2 की अगर कीमत की बात करें तो फोन को यूजर्स 43, 565 रूपये में खरीद सकते हैं.
The all-new BlackBerry #KEY2 brings together iconic BlackBerry features with new experiences that include a dual-rear camera, more intelligent keyboard and improved privacy controls. https://t.co/0cuuulfkFK#Android #BlackBerry #TeamBlackBerry pic.twitter.com/9J8dvgTFpy
— BlackBerry Mobile (@BBMobile) June 7, 2018
फोन के अगर डिजाइन की बात करें तो फोन को कीवन की तरह ही रखा गया है जिसे पिछले साल बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया गया था.
ब्लैकबेरी KEY2 स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने KEY 2 में 3:2 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया है. वहीं इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है, कंपनी ने इस फोन में 6GB का रैम भी दिया है. वहीं अगर स्टोरेज की बात करें तो फोन में 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
वहीं कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है और साथ ही फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. फोन में टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हैडफोन जैक भी दिया गया है. इसके साथ ही कुछ सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए जा सकते है.
ब्लैकबेरी एक समय दुनिया का सबसे बिकने वाला फोन था लेकिन एपल और सैमसंग ने उसे पछाड़ दिया. टोरंटो बेस्ड ब्लैकबेरी ने बाद में फोन बनाना बंद कर दिया और सॉफ्टवेयर पर फोकस करना शुरू कर दिया. 2016 में ब्लैकबेरी ने टीसीएल के साथ एक डील साइन की जिसके बाद कंपनी ने इस ब्रैंड की मदद से फोन बनाना शुरू कर दिया.