Blaupunkt Anniversary Sale: स्मार्ट टीवी पर मिल रही 40% की छूट, जानें डिटेल्स
Blaupunkt Sale: भारतीय मार्केट में Blaupunkt की एंट्री Cyber Sound टीवी मॉडल के साथ हुई थी. इस सीरीज के 32 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है, लेकिन एनिवर्सरी सेल में आप इसे 11,999 रुपये में अपना बना सकते हैं.
Blaupunkt Anniversary Sale 2022: अगर आप भी स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जर्मनी के ब्रांड Blaupunkt ने अपनी एनिवर्सरी सेल का ऐलान किया है, जिसके तहत Blaupunkt के स्मार्ट टीवी पर 40 फीसदी की छूट बिना किसी शर्त दी जा रही है. एनिवर्सरी सेल में Blaupunkt के सभी स्मार्ट टीवी मॉडल पर छूट दी जा रही है. बता दें, Blaupunkt की एनिवर्सरी सेल आज (एक अगस्त 2022) से शुरू हो चुकी है जो कि तीन अगस्त तक चलने वाली है. इस सेल में आप 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के टीवी को 40% की छूट के साथ खरीद पाएंगे. यहां हम आपको इस सेल से जुड़ी सभी डिटेल्स बता रहे हैं.
Blaupunkt साइबर साउंड सीरीज
भारतीय मार्केट में Blaupunkt की एंट्री Cyber Sound टीवी मॉडल के साथ हुई थी. इस सीरीज के 32 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है, लेकिन एनिवर्सरी सेल में आप इसे 11,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. इस टीवी के साथ HD रेडी स्क्रीन का फीचर है. इसके अलावा इसमें 40W का स्पीकर मिलता है, जिसमें 20w के दो स्पीकर शामिल हैं.
इस सीरीज के 40 इंच वाले वेरिएंट को 16,999 लिस्ट किया गया था, लेकिन अब एनिवर्सरी सेल में इसे 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें फुल एचडी स्क्रीन दी गई है. 42 इंच वाला फुल एचडी वेरिएंट 2,000 रुपये की छूट के साथ 17,999 रुपये में मिल रहा है. इस टीवी में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज और 40W का स्पीकर दिया गया है. 43 इंच वाले फुल एचडी वेरिएंट को 3,000 रुपये की छूट के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Blaupunkt का 50 इंच वाला 4के टीवी भी 2,000 रुपये की छूट के बाद 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें एंड्रॉयड 10 के साथ 60W का स्पीकर मिलता है.इसके अलावा Blaupunkt का 65 इंच वाला अल्ट्रा एचडी यानी 4के टीवी 54,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है. इसमें एंड्रॉयड 10 के साथ 60W का स्पीकर दिया गया है, जिसके साथ डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS TruSurround का सपोर्ट भी है. इस टीवी के साथ 4 स्पीकर दिए गए. वहीं, इसकी स्क्रीन की ब्राइटनेस 500 निट्स है.
भारत सबसे सस्ता मोबाइल डाटा देने वाले विश्व के 5 देशों में शामिल