Blaupunkt SBA30 Soundbar Launch: Blaupunkt ने भारतीय बाजार में अपने नए साउंडबार Blaupunkt SBA30 को उतार दिया है. Blaupunkt SBA30 को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इस सेगमेंट में यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला साउंडबार (Soundbar) है. Blaupunkt SBA30 में 2400mAh की इन-बिल्ट बैटरी मिलती है, जिसे लेकर कंपनी की तरफ से एक बार की चार्जिंग के बाद 14 घंटे के प्लेबैक का दावा किया जा रहा है. Blaupunkt SBA30 में चार स्पीकर दिया गए हैं, जिसे लेकर शानदार एचडी ऑडियो का दावा किया गया है. आइए इस Soundbar के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Blaupunkt SBA30 Soundbar के Specifications



  • Blaupunkt SBA30 में 2400mAh की इन-बिल्ट बैटरी मिलती है, जिसे लेकर कंपनी की तरफ से एक बार की चार्जिंग के बाद 14 घंटे के प्लेबैक का दावा किया जा रहा है.

  • Blaupunkt SBA30 में चार स्पीकर दिया गए हैं, जिसे लेकर शानदार एचडी ऑडियो का दावा किया गया है.

  • Blaupunkt ने अपने इस साउंडबार को लेकर हेवी बास (Heavy Bass) का भी दावा किया है.

  • Blaupunkt SBA30 में क्विलाइजर मोड भी दिया गया है, जिसके साथ छह अलग-अलग म्यूजिक मोड्स मिले हैं.

  • Blaupunkt SBA30 में अलग से कैरोअके और गिटार पोर्ट भी दिया गया है.

  • कनेक्टिविटी के लिए Blaupunkt SBA30 में लेटेस्ट ब्लूटूथ मोड मिलता है.

  • Blaupunkt SBA30 Soundbar में एक डिस्प्ले भी दी गई है.

  • इसके साथ ही, Blaupunkt SBA30 Soundbar के साथ एक रिमोट दिया जाएगा, जिससे आप इसे कंट्रोल कर पाएंगे.

  • Blaupunkt SBA30 Soundbar को मोबाइल, टैब, लैपटॉप या टीवी सभी तरह के गैजेट से कनेक्ट किया जा सकता है.

  • Blaupunkt SBA30 में ब्लूटूथ के अलावा AUX, USB, FM, मेमोरी कार्ड और TWS फीचर दिए गए है.


Blaupunkt SBA30 Soundbar की कीमत


Blaupunkt SBA30 Soundbar की कीमत 2,699 रुपये रखी गई है. अगर आप इस साउंडबार को खरीदना चाहते हैं तो इसे आसानी से अमेजन के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.


Smartphones Under 15000: 15 हज़ार रुपये से कम कीमत वाले ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन