boAt Airdopes Loop OWS Launched: ऑडियो और वियरेबल्स ब्रांड boAt ने नए Airdopes Loop OWS ईयरबड्स को लॉन्च किया है. इस लेटेस्ट OWS (ओपन वायरलेस सिस्टम) ईयरबड्स को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो हमेशा सफर पर रहते हैं. ये वायरलेस ईयरबड्स बेहतर एंबिएंट साउंड टेक्नोलॉजी के साथ सिक्योर, क्लिप-ऑन-फिट को कंबाइन करने का वादा करते हैं. आइए, बोट के इस नए OWS ईयरबड्स के बारे में डिटेल में जानते हैं.
boAt Airdopes Loop OWS को लैवेंडर मिस्ट, कूल ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है. इस यूजर्स 1999 रुपये में ई-कॉमर्स साइट्स जैसे- boAt-lifestyle.com, फ्लिपकार्ट, अमेजन और मिंत्रा से खरीद पाएंगे.
जानें Boat Airdopes Loop OWS की खास बातें
Boat Airdopes Loop OWS ईयरबड्स में 12 मिमी ड्राइवर हैं, जो बोट की सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. ये EQ मोड के साथ आते हैं, जो अलग-अलग तरीके से सुनने की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. ये ईयरबड्स क्रिस्प और क्लियर साउंड क्वालिटी प्रोवाइड करते हैं.
मिलेगी 480mAh की दमदार बैटरी
Airdopes Loop ईयरबड्स केस में 480mAh की दमदार बैटरी और हर ईयरबड में 50mAh की बैटरी है, जो 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है. इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और केवल 10 मिनट चार्ज करने पर 200 मिनट तक का प्लेटाइम देती है.
ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी की मिलती है सुविधा
इस ईयरबड में सीमलेस पेयरिंग और लो एनर्जी कंजप्शन के लिए ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी की सुविधा है. साथ ही ये IWP तकनीक के साथ आते हैं जो केस ओपन होने पर तुरंत पेयरिंग को इनेबल करते हैं. खास बात है कि इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है.
ये भी पढ़ें-