Boult Audio Smartwatch: भारतीय कंपनी बोल्ट ऑडियो ने वियरेबल सेगमेंट (wearable segment) में दो नए स्मार्टवाच को लॉन्च किया हैं जिनमें Boult Drift और Boult Cosmic शामिल हैं. इन दोनों स्मार्टवाच में हार्ट रेट सेंसर के अलावा स्टेप्स काउंटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और पीरियड मॉनिटरिंग की सुविधा दी गई है. इसके अलावा, Boult Drift में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है. यहां हम आपको इन दोनो स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं.
Boult Drift के फीचर्स
- बोल्ट ड्रिफ्ट को स्क्रीन साइज 1.69 इंच के साथ पेश किया गया है.
- Boult Drift में ब्लूटूथ कॉलिंग फैसिलिटी दी गई है.
- Boult Driftमें रिमाइंडर लगाने की सुविधा से लेकर स्क्रीन ब्राइटनेस को कम या ज्यादा करने तक की सुविधा के साथ फोन को खोजने की सुविधा भी दी गई है.
- Boult Drift में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर और ऑटोमेटिक स्लीप मॉनिटर की सुविधा है.
- Boult Drift में कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है.
- Boult Drift स्मार्टवॉच में एक डायल एप दी गई है जहां से आप किसी को कॉल कर सकते हैं.
Boult Cosmic के फीचर्स
- बोल्ट कॉस्मिक को स्क्रीन साइज 1.69 इंच के साथ पेश किया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 240x280 पिक्सल है.
- Boult Cosmic की डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है.
- Boult Cosmic स्मार्टवाच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ब्लड सैचुरेशन ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, मेन्स्ट्रुयल मॉनिटर और कई स्पोर्ट्स मोड की सुविधाएं दी गई हैं.
- Boult Cosmic में एडवांस हार्ट रेट सेंसर्स है, जो सटीक और प्रभावी हार्ट रेट की मॉनिटरिंग के साथ-साथ कैलोरी काउंट और स्टेप कांउंट करने में सक्षम है.
Boult Drift, Boult Cosmic की कीमत
बोल्ट ड्रिफ्ट (Boult Drift) की कीमत 1,999 रुपये है. वहीं, बोल्ट कॉस्मिक (Boult Cosmic) की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. Boult Cosmic में कॉलिंग की सुविधा नहीं है.