BSNL का 949 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा 157GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल
पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने 949 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया है.
![BSNL का 949 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा 157GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल BSNL 949 Plan is Now Providing 157GB Data and Unlimited Voice Calls BSNL का 949 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा 157GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/09082652/BSNL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने 949 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया है. ये प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. अब इस प्लान में कुल 157 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 100 मैसेज दिए जा रहे हैं.
ये सभी बेनेफिट 157 दिनों के लिए दिए मिलेंगे. हालांकि प्लान की पूरी वैलिडिटी 365 दिनों तक है, लेकिन 157 दिनों के बाद इसमें मिलने वाले फायदे कम कर दिए जाएंगे. 157 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा दिया जाएगा और ये 1 जीबी डेटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 40 Kbps रह जाएगी.
कंपनी ने इस प्लान को 365 दिन की वैलिडिटी के साथ उतारा तो है लेकिन 158-365 दिनों के बीच ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर कॉल के लिए प्रतिमिनट 60 पैसे, लोकल SMS करने के लिए 25 पैस और एसटीडी मैसेज के लिए 35 पैसे देने होंगे. यानी लगभग सभी फायदे इस प्लान में 157 दिनों तक ही मिलेंगे.
हाल ही में BSNL ने 248 रुपये का प्लान उतारा जिसमें 153 जीबी डेटा मिल रहा है. प्लान की वैधता 51 दिनों के लिए होगी. BSNL में प्रतिदिन 3 जीबी की एफयूपी सीमा है, यानी हर दिन 3 जीबी डेटा मिलेगा. पूरे भारत में BSNL का यह ऑफर यूजर्स सिर्फ 7 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक ही पा सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)