नई दिल्ली: बीएसएनएल ने अपने दो नए स्पेशल टैरिफ वाउचर प्लान्स लॉन्च किए है जहां यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी. दोनों नए प्रीपेड प्लान्स के नाम बीएसएनएल आनंत और आनंत प्लस है और इनकी कीमत 105 रुपये और 328 रुपये है. दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉल और एसटीडी के साथ रोमिंग कॉल की सुविधा मिल रही है. जहां दोनों की वैधता में फर्क है. लेकिन दोनों प्लान में जो भी सुविधा मिल रही है वो एक जैसी ही है. बता दें कि ये प्लान सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल के लिए ही है.
बीएसएनएल के अगर एंट्री लेवल प्लान की बात करें तो आनंत प्रीपेड प्लान की कीमत 105 रुपये है जहां यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है. प्लान की वैधता 26 दिनों के लिए हैं. आनंत प्लान बिना किसी एफयूपी लिमिट के साथ आता है. जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.
वहीं आनंत प्लस प्रीपेड प्लान की अगर बात करें तो इसकी वैधता 90 दिनों के लिए है जहां प्लान की कीमत 319 रुपये है जो भारत के 20 सर्कल में उपलब्ध है. जिसमें मुंबई और दिल्ली का महानगर टेलीकॉम निगम लिमिटेड शामिल है. लेकिन आंध्रं प्रदेश और तेलंगाना में इसी प्लान की कीमत 328 रुपये है. प्लान की वैधता दोनों राज्य में एक जैसी है. जो 90 दिनों की है.
यूजर्स को बता दें कि बीएसएनएल आनंत और आनंत प्लस सिर्फ वायस प्रीपेड प्लान ही दे रहे हैं जहां यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है. बता दें कि बीएसएनएल का ये प्लान एयरटेल और रिलायंस जियो को टक्कर दे रहा है जो यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल कॉल की सुविधा दे रहा है.