फीफा वर्ल्ड कप के लिए BSNL ने लॉन्च किया 149 रूपये का प्लान, रोजाना मिलेगा 4जीबी डेटा
दोनों रिलायंस जियो और एयरटेल 4जी VoLTE की सुविधा दे रहे हैं तो वहीं बीएसएनएल सिर्फ 3 जी की स्पीड दे रहा है.
![फीफा वर्ल्ड कप के लिए BSNL ने लॉन्च किया 149 रूपये का प्लान, रोजाना मिलेगा 4जीबी डेटा BSNL announces 4GB daily data plan to take on Jio’s Rs 149 plan फीफा वर्ल्ड कप के लिए BSNL ने लॉन्च किया 149 रूपये का प्लान, रोजाना मिलेगा 4जीबी डेटा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/06/25134508/Capture43.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रिलायंस जियो के डबल डेटा ऑफर के बाद बीएसएनएल ने फीफा वर्ल्ड कप के लिए स्पेशल STV 149 रूपये का प्लान लॉन्च किया है. बीएसएनएल और रिलायंस जियो दोनों अपने प्लान सिर्फ 149 रूपये में दे रहे हैं. बीएसएनएल के अगर 149 रूपये के प्लान के बारे में बात करें तो ये प्लान देश के सभी सर्कल में मौजूद है जिसकी शुरूआत 14 जून से हो रही है. फीफा वर्ल्ड कप के दौरान इस प्लान में यूजर्स को 4 जीबी 3जी डेटा दिया जाएगा. आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरूआत 14 जून से हो रही है जो 15 जुलाई तक चलेगा. हालांकि इस प्लान में यूजर्स को वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी.
BSNL और रिलायंस जियो
वहीं दूसरी तरफ रिलायंस जियो ने अपने डेटा को डबल कर दिया है. पहले जियो जहां 1.5 जीबी डेटा हर दिन के लिए देता था तो वहीं अब 149 रूपये के प्लान में जियो यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी का डेटा देगा. वहीं इस प्लान में यूजर्स को वॉयस कॉल के साथ एसएमएस की भी सुविधा दी जा रही है. प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है. आपको बता दें कि रिलायंस जियो का ये प्लान लिमिटेड समय के लिए है और सिर्फ 30 जून तक ही उपलब्ध रहेगा. वहीं अगर यूजर्स अपने प्लान को और आगे बढ़ाना चाहते हैं तो वो माय जियो एप का इस्तेमाल कर अतिरिक्त रिचार्ज करवा सकते हैं.
BSNL vs एयरटेल
बीएसएनएल के STV 149 रूपये के अगर प्लान की बात करें तो 149 रूपये में बीएसएनएल रोजाना 2 जीबी डेटा दे रहा है. हालांकि ये प्लान सभी टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध नहीं है. वहीं इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 250 मिनट से लेकर एक हफ्ते के लिए 1000 मिनट दिया जाएगा. वहीं अगर इस प्लान को रिलायंस जियो के 149 रूपये के प्लान से तुलना करें तो इस प्लान में वॉयस कॉल की लिमिट है तो वहीं एसएमएस और रोमिंग भी. हालांकि दोनों रिलायंस जियो और एयरटेल 4जी VoLTE की सुविधा दे रहे हैं तो वहीं बीएसएनएल सिर्फ 3 जी की स्पीड दे रहा है.
इससे पहले बीएसएनएल ने 499 रूपये के प्लान लॉन्च किया था ताकि वो जियो के 509 रूपये के प्लान को टक्कर दे सके. बीएसएनएल के 499 रूपये के प्लान में यूजर्स को एक महीने के लिए 45 जीबी का डेटा दिया जाएगा तो वहीं अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100 एसएमएस की सुविधा भी. हालांकि जियो ने अपने इस प्लान को दूसरों के मुकाबले और टक्कर देने के लिए रोजाना 5.5 जीबी डेटा या फिर 154 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए देना शुरू कर दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)