नई दिल्ली: सितंबर के महीने में बीएसएनएल ने जिस प्लान को लॉन्च किया था अब उस प्लान की वैधता को बढ़ा दिया गया है. ये ऑफर सिर्फ 31 जनवरी 2019 तक ही वैध है ऐसा टेलीकॉम टॉक रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है. प्लान इस साल 14 नवंबर को ही खत्म होने वाला था. लेकिन कंपनी ने अब प्लान में बदलाव कर दिया है जहां अब 2.2 जीबी डेटा दिया जा रहा है.


इसका मतलब ये हुआ कि बीएसएनएल यूजर्स को अब 2.2 जीबी डेटा दिया जाएगा. इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा यूजर को कुछ इस तरह मिलेगा कि अगर कोई यूजर 1 जीबी का डेटा प्लान का रिचार्ज करवाता है तो वो बीएसएनएल के बंपर ऑफर को एक साथ जोड़कर 2.21 जीबी डेटा का फायदा उठा सकता है.


बीएसएनएल ने इस दौरान दो नए सालाना प्लान्स को भी जोड़ा है जिसमें 1,699 और 2,099 रुपये का प्लान शामिल है. इसे प्रीपेड रिचार्ज ऑफर्स के तौर पर भी लिया जा सकता है जिसमें 186, 429, 485, 666 और 999 रुपये साथ में STV 187, 333, 349, 444 और 448 रुपये का शामिल है. बीएसएनएल इस दौरान पैन इंडिया बेसिस पर बंपर ऑफर दे रहा है.


बीएसएनएल का नया एसटीवी 1,699 रुपये का प्लान सिर्फ 365 दिनों की वैधता के साथ आता है जहां रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है वहीं 2099 रुपये में भी उतने दिनों की ही वैधता मिल रही है लेकिन डेटा के मामले में यूजर्स को 4 जीबी डेटा मिल रहा है. हालांकि जब दोनों ऑफर को एक साथ जोड़ दिया जाए तो यहां यूजर्स को 4.21 जीबी डेटा मिल रहा है. वहीं एसटीवी 2099 में 6.21 जीबी डेटा.