BSNL सिर्फ 1,312 रुपए के प्रीपेड प्लान में दे रहा है अनलिमिटेड कॉल, वैधता होगी 365 दिन
प्लान में 1000 मुफ्त एसएमएस, 5 जीबी 2जी, 3जी डेटा भी दिया गया है जिसे वैधता के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है. एक बार डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को एड ऑन डेटा पैक्स लेना पड़ेगा. प्लान सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल के लिए ही लागू है.
![BSNL सिर्फ 1,312 रुपए के प्रीपेड प्लान में दे रहा है अनलिमिटेड कॉल, वैधता होगी 365 दिन BSNL debuts Rs 1,312 prepaid plan with unlimited calls, 365 days validity; takes on Reliance Jio’s Rs 1,699 plan BSNL सिर्फ 1,312 रुपए के प्रीपेड प्लान में दे रहा है अनलिमिटेड कॉल, वैधता होगी 365 दिन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/15090926/BSNL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बीएसएनएल ने एक और प्रीपेड प्लान को एड किया है जिसकी कीमत 1,312 रुपये है. इस प्लान के साथ दो और प्लान है जो 1699 और 2099 रुपये के हैं. नया प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है यानी की अब लोकल और एसटीडी कॉलिंग करें वो भी भारत के किसी भी नेटवर्क पर. प्लान में 1000 मुफ्त एसएमएस, 5 जीबी 2जी, 3जी डेटा भी दिया गया है, जिसे वैधता के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है. एक बार डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को एड ऑन डेटा पैक्स लेना पड़ेगा. प्लान सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल के लिए ही लागू है.
सालाना प्लान के साथ बीएसएनएल जियो के 1699 रुपये के प्लान को भी टक्कर दे रहा है. हालांकि ये थोड़ा महंगा है. लेकिन प्लान की वैधता 365 दिनों की ही है वहीं लोकल और नेशनल कॉलिंग भी अनलिमिटेड है और साथ में 100 एसएमएस भी. प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी 4 जी डेटा दिया जाता है. एक बार एफयूपी खत्म होने के बाद यूजर की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी.
दूसरे बीएसएनएल के सालाना प्लान्स की अगर बात करें तो 1699 रुपये रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है. तो वहीं एक बार लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 80 केबीपीएस पर आकर रुक जाती है. प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा दी गई है वो भी बिना किसी एफयूपी के. दूसरा प्लान है 2009 रुपये का. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को रोजाना 4 जीबी डेटा मिलता है. लेकिन एक बार स्पीड खत्म होने के बाद नेट की स्पीड 80 केबीपीएस हो जाएगी. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की भी सुविधा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)