BSNL और Eros Now के बीच हुई साझेदारी, यूजर्स को मुफ्त में मिलेंगे 11,000 प्रीमियम मूवी और वीडियो
साझेदारी के बाद इरोज नाउ यूजर्स को 11,000 मूवी, म्यूजिक, वीडियो और ओरिजिनल वेब शो देगा. इरोज डिजिटल के सीईओ ऋषिका लुल्ला सिंह ने कहा कि वो भारत में अपने व्यापार को साल 2023 तक 5 बिलियन से ज्यादा पहुंचाना चाहते हैं.
नई दिल्ली: बीएसएनएल ने ईरोज नाउ के साथ साझेदारी की है जहां प्रीपेड यूजर्स को मुफ्त में वीडियो कंटेंट दिया जाएगा. इस दौरान बीएसएनएल के प्रीपेड यूजर्स अनलिमिटेड मूवी और वीडियो कंटेंट इरोज नाउ की तरफ से हर महीने देख पाएंगे. बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि बीएसएनएल ने इरोज नाऊ के साथ एक समझौता किया है, जो हमारे उपभोक्ताओं को 11000 से अधिक फिल्में, म्यूजिक वीडियो, ओरिजनल वेब शो और एक्सक्लूसिव वीडियोज तक पहुंच प्रदान करेगा। ये सब हमारे ग्राहकों को मुफ्त में मिलेगा.
साझेदारी के बाद इरोज नाउ यूजर्स को 11,000 मूवी, म्यूजिक, वीडियो और ओरिजिनल वेब शो देगा. इरोज डिजिटल के सीईओ ऋषिका लुल्ला सिंह ने कहा कि वो भारत में अपने व्यापार को साल 2023 तक 5 बिलियन से ज्यादा पहुंचाना चाहते हैं. इसमें शहरों और ग्रामीण इलाकों को शामिल किया गया है. यह सर्विस बीएसएनएल उपभोक्ताओं को जनवरी 2019 के अंत तक उपलब्ध होगी. बीएसएनएल उपभोक्ता को अपने फोन में इरोज नाऊ एप को डाउनलोड करना होगा, जिसके जरिये वे इस कंटेंट तक पहुंच सकेंगे.
बता दें कि बीएसएनएल ने पहले से ही एमेजन के साथ पार्टनरशिप किया है जहां यूजर्स को प्राइम मेंबरशिप की सुविधा दी जा सके. इरोज नाउ की मदद से बीएसएनएल अब कंटेंट पर फोकस कर रहा है जहां वो अपने यूजर्स को वीडियो के ज्यादा ऑप्शन दे रहा है. हालांकि बीएसएनएल इन प्लान्स को किस रुप में देगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है.