भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने ग्रहाकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 199 रुपये में Google Nest Hub और 99 रुपये में Google Nest Mini देने का निर्णय लिया है. हालांकि कंपनी ने इसके लिए कुछ शर्तें रखीं हैं. इस ऑफर को कंपनी ने 18 फरवरी को शुरू किया था. कंपनी का कहना है कि ये ऑफर 90 दिनों तक वैलिड है.


बता दें कि Google Nest Hub की कीमत 9,999 है. वहीं Google Nest Mini की कीमत 4,499 रुपये है. Google Nest Mini को पिछले साल लॉन्च किया गया था. फ्लिपकार्ट के ये 3,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं Google Nest Hub फ्लिपकार्ट पर 8,999 रुपये में मिल रहा है.


बीएसएनएल का कहना है कि इन दोनों ही प्रोडक्ट्स को EMI पर खरीदा जा सकता है. मतलब आप को 99 रुपये और 199 रुपये की डाउनपेमेंट देनी होगी और ये दोनों ही आपके हो सकते हैं. बाकी रुपयों की आपकी किस्त बन जाएगी. बता दें कपनी का कहना है कि जो यूजर्स बीएसएनएल ब्रॉडबैंड का 799 रुपये का एनुअल प्लान यूज कर रहे हैं ये ऑफर उन्हीं लोगों के लिए है. Google Nest Hub एक टैबलेट है जिसका साइज 7 इंच है. इसके अलवा  Google Nest Mini एक स्पीकर है. बता दें कि ये ऑफर फिलहाल सिर्फ चैन्नई सर्कल के बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स के लिए ही है.


ये भी पढ़ें


अभी और करना होगा सबसे सस्ते iphone का इंतजार, इस वजह से हो सकती है इवेंट में देरी


Black Shark 3 आएगा 5G और 65W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ, जानें कब होगा लॉन्च