नई दिल्ली: बीते साल टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने से एक ओर जहां ग्राहकों को फ्री कालिंग और अनलिमिटेड डाटा का तोहफा मिला था तो वहीं दूसरी तरफ टेलीकॉम कंपनियों के लिए बुरे दिनों की शुरूआत हुई थी.
लेकिन अब टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार प्लान लांच किया है. बीएसएनएल के इस प्लान के मुताबिक 429 रूपए के रिचार्ज पर ग्राहकों को 90 जीबी डाटा और मुफ्त कालिंग 90 दिनों के लिए प्राप्त होगी.
बीएसएनएल की वेबसाइट में जारी प्लान के मुताबिक 429 रूपए के रिचार्ज पर ग्राहकों को प्रतिदिन 1 एक जीबी डाटा और फ्री वॉयस काल (लोकल और एसटीडी) 90 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा. यह सुविधा बीएसएनएल के केरल सर्कल में अभी शुरू नहीं की गई है.
बीएसएनएल का अपने ग्राहकों के लिए यह प्लान ऐसे समय में आया है जब रिलायंस जियो ने लगभग पूरे मार्केट में अपनी पकड़ बना ली है. इस प्लान के आने से एक तरफ जहां बीएसएनएल उपयोग करने वाले ग्राहकों को सुविधा मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ रिलायंस जियो का प्रभाव भी मार्केट में थोड़ा कम होगा.
BSNL लाया है अपने ग्राहकों के लिए यह धमाकेदार प्लान
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
01 Nov 2017 05:08 PM (IST)
बीएसएनएल के इस प्लान के मुताबिक 429 रूपए के रिचार्ज पर ग्राहकों को 90 जीबी डाटा और मुफ्त कालिंग 90 दिनों के लिए प्राप्त होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -